बस्तर

नौकरी लगाने के नाम पर किसान से ठगी
07-Aug-2023 7:46 PM
 नौकरी लगाने के नाम पर किसान से ठगी

जगदलपुर, 7 अगस्त। माड़पाल थाना नगरनार में रहने वाले पिता-पुत्र अपने रिश्तेदार के घर ओडिशा के  बेलगांव दुख कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए, जहां अपने ही रिश्तेदार को एनएमडीसी प्लांट के टाटा कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर रुपए ठग लिए। नौकरी नहीं लगने और ठगी का अहसास होने पर मामले की रिपोर्ट नगरनार थाना में दर्ज कराई।

 प्रार्थी परसुराम निवासी बेलगांव (ओडिशा) ने बताया कि वह खेती किसानी का काम करता है, जनवरी में दशगात्र में मेरे रिश्तेदार लखेश्वर नाग तथा उसका लडक़ा प्रकाश नाग निवासी माड़पाल घर ग्राम बेलगांव में आए और प्रकाश ने सिक्युरिटी काम करने से मना करने के साथ ही टाटा कंपनी के मेन्टेनेंस विभाग में नौकरी लगा देने के सपने दिखाने के साथ ही अन्य लोगों से गुगल पे के माध्यम से कुल 81,000 रूपये नौकरी लगवाने के नाम पर ले लिया।

आरोपी ने पहले किस्त के रूप में 15000 रूपये की मांग की। जिस पर प्रार्थी ने पहले 13000 रूपये दिया, फिर दो तीन दिन में प्रकाश नाग को 3000 रूपये नगद व 10,000 रूपये गुगल पे के माध्यम से किया गया।  प्रकाश नाग बोला ने अपने मामा को बताया कि कंपनी में और 10 से 15 लोगों की आवश्यकता है। प्रार्थी ने अपने जान पहचान के लोगों से संपर्क किया जिसमें  जोसेफ डोंगरी, विश्वजीत ओझा, प्रितम हरिजन, हरिहर मांझी, क़ृष्णा गौड, आनंद पोराकर्मी, काशीनाथ मिश्रा, निरंजन सुता, धन्नर हरिजन, राबी, चमरू मौर्या, इन लोगों के द्वारा मुझे अलग अलग दिन को कुल 81,000 रूपये गुगल पे किये, जिसे प्रकाश नाग के गुगल पे मोबाईल नंबर में 81,000 रूपये को अलग अलग दिन ट्रांसफर किया। अन्य लोगों के द्वारा भी प्रकाश नाग को नगद व गुगल पे किये है, इतने महीने गुजरने के बाद भी किसी को नौकरी नहीं लगवाया गया, प्रार्थी परसुराम गोंडा ग्राम बेलगांव (ओडिशा) की रिपोर्ट पर नगरनार पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news