बस्तर

डैम में नहाते डूबा ग्रामीण, दो दिन बाद निकाली लाश
07-Aug-2023 7:49 PM
  डैम में नहाते डूबा ग्रामीण, दो दिन बाद निकाली लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 7 अगस्त। करपावंड थाना क्षेत्र क्षेत्र के ग्राम डिमरापाल में रहने वाला ग्रामीण दो दिन पहले डैम में डूब गया। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिला। इसके बाद परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने नगर सेना की बाढ़ बचाव टीम को बुलाया, जहां दो दिन के बाद शव को बाहर निकाला गया।

एसडीओपी भानपुरी घनश्याम कामड़े ने बताया कि करपावड थाना क्षेत्र क्षेत्र के ग्राम डिमरापाल निवासी परशुराम (38 वर्ष) अपने घर से कुछ दूर स्थित डैम में नहाने के लिए गया हुआ था, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने परशुराम के नहीं लौटने के कारण उसे खोजने के लिए गए, जहां उसके कपड़े को देखने के बाद पानी में खोजबीन किया गया, लेकिन युवक का पता नहीं चलने पर पुलिस को परिजनों ने सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी खोजबीन की, लेकिन बरामद नहीं होने पर नगर सेना प्रभारी संतोष मार्बल को इसकी जानकारी दी, जहां बाढ़ बचाव टीम ने 2 दिन के खोजबीन के बाद शव को बाहर निकाला गया।

 बाढ़ बचाव टीम का कहना था कि शव रेत में दबने के कारण बाहर नहीं आ पा रहा था, जिसके बाद पुलिस ने शव को बाहर निकाल परिजनों को सौंप दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news