बस्तर

खबर का असर: कलेक्टर ने लिया संज्ञान कहा- जांच उपरांत होगी कार्रवाई
08-Aug-2023 2:13 PM
खबर का असर: कलेक्टर ने लिया संज्ञान  कहा- जांच  उपरांत होगी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 8 अगस्त। ‘छत्तीसगढ़’ अखबार ने 4 अगस्त को प्रमुखता से कोंडागांव जिला के माकड़ी ब्लाक के अंतर्गत शामपुर के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक - 4  में हुए भर्ती प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा का मामला प्रकाशित किया था, जिस खबर को आज 5 दिन पूरे हो चुके हैं, वहीं इस पूरे मामले को लेकर  यशोदा देवांगन ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को 20 दिन पूर्व में लिखित शिकायत की है जिस आवेदन पर जिले के अधिकारी ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

शामपुर निवासी यशोदा देवांगन ने आरोप लगाया था कि आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता भर्ती में रुकमणी पटेल को गरीबी रेखा क्रमांक 5615 दर्ज कर दिया गया बोनस अंक गलत हैं। जबकि उक्त बीपीएल क्रमांक में रुकमणी का नाम शामिल नहीं है।

वहीं इस पूरे मामले को लेकर एक जानकारी सामने आई है जिस गरीबी रेखा प्रमाण पत्र को लेकर महिला बाल विकास ने रुकमणि को बोनस अंक दिया था, जनपद पंचायत के संबंधित अधिकारी प्रमाण पत्र जारी करता का कहना है कि रुकमणी को मैंने गरीबी रेखा प्रमाण पत्र दिया है,जिसमें यह लिखा है की रुकमणि पटेल शामपुर की निवासी है 2002 की सर्वे सूची क्रमांक 5615 में कार्तिक राम / सुकराम का नाम दर्ज है, लेकिन उक्त बीपीएल क्रमांक में रुक्मणी का नाम शामिल नहीं है। अब गौर करने वाली बात है कि जिस प्रमाण पत्र को आधार बनाकर बोनस अंक दिया गया था।

आज प्रमाण पत्र जारी करता का कहना है कि मैंने उक्त पत्र में यह नहीं लिखा है ओर ना ही 2002 की सर्वे सूची में रुक्मणि का नाम है। अब ऐसे में इस पर विभाग क्या कार्रवाई करता है यह देखने वाली बात है ?

 इस पूरे मामले में जनपद पंचायत माकड़ी के विकास विस्तार अधिकारी एस.आर. नेताम से फोन पे जानकारी ली गई तो उनका कहना है कि गरीबी रेखा 2002 की सर्वे सूची में रुक्मणी पटेल का नाम शामिल नहीं है उक्त गरीबी रेखा 2002 की सर्वे क्रमांक 5615 में सुखराम / कार्तिकराम का नाम दर्ज है।  इस पूरे मामले में कोंडागांव कलेक्टर दीपक सोनी का कहना है कि इस विषय पर सभी पहलुओं पर एसडीएम से जांच करवाई जाएगी, जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news