बस्तर

सीएम ने महारानी अस्पताल में नेत्र रोग विंग ‘अम्बक’ का किया शुभारंभ
08-Aug-2023 9:22 PM
सीएम ने महारानी अस्पताल में नेत्र रोग विंग ‘अम्बक’ का किया शुभारंभ

  मोतियाबिंद के ऑपरेशन वाले मरीजों से मिले, स्वास्थ्य की ली जानकारी  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 8 अगस्त।
आज मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने जगदलपुर जिला चिकित्सालय (महारानी अस्पताल) में नेत्र रोग विंग ‘अम्बक’ का शुभारंभ किया। उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री  टी.एस. सिंहदेव और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री  कवासी लखमा भी शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए।

जिला चिकित्सालय के नेत्र रोग विभाग के भवन को 35 लाख रुपए की लागत से रिनोवेट कर और ऑपरेशन थिएटर में नई मशीनें स्थापित कर यहां मरीजों के लिए सुविधाएं बढ़ाई गई हैं। ‘अम्बक’ में दो विशेषज्ञ डॉक्टरों सहित आंख के विभिन्न तरह के ऑपरेशन की सुविधा है। यहां की आईपीडी में 20 बिस्तर उपलब्ध हैं। 

जगदलपुर जिला चिकित्सालय में नेत्र रोग विंग के शुभारंभ के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यहां की आईपीडी में उपचाररत मरीजों से मिले और उनसे बातचीत कर उनके स्वास्थ्य व आंख की रोशनी के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मरीजों को फल भी भेंट किए। 

मुख्यमंत्री ने यहां का सर्वसुविधायुक्त ऑपरेशन थिएटर भी देखा। इस दौरान संसदीय सचिव  रेखचंद जैन, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, विधायक  राजमन बेंजाम और  विक्रम मंडावी, क्रेडा के अध्यक्ष  मिथिलेश स्वर्णकार,  इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष  राजीव शर्मा और महापौर सफीरा साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर  विजय दयाराम के. सहित स्वास्थ्य विभाग अधिकारी भी मौजूद थे।

जिला चिकित्सालय में इस साल अब तक 1052 मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन
जगदलपुर जिला चिकित्सालय के नेत्र रोग विभाग द्वारा राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम (एनपीसीबी) के अंतर्गत मोतियाबिंद मुक्त बस्तर अभियान के तहत प्रतिदिन औसतन 140-160 ओपीडी तथा 25-30 आईपीडी की जा रही है। इस साल अप्रैल से जुलाई तक कुल 5745 ओपीडी मरीजों के इलाज के साथ ही 1052 मोतियाबिंद के मरीजों का नि:शुल्क सफल ऑपरेशन किया गया है। राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम (एनपीसीबी) के अंतर्गत जिले के विभिन्न स्कूलों में चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 5439 छात्र-छात्राओं के आंखों की जाँच की गई है। दृष्टि दोष वाले 52 विद्यार्थियों को नि:शुल्क चश्मा भी प्रदान किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news