बस्तर

ईविप्रा उपाध्यक्ष ने लोगों के बीच पहुंचकर हितग्राहियों के भरे फॉर्म
08-Aug-2023 9:50 PM
ईविप्रा उपाध्यक्ष ने लोगों के बीच पहुंचकर हितग्राहियों के भरे फॉर्म

जगदलपुर, 8 अगस्त। ग्राम पंचायतों में ‘भूपेश है तो भरोसा है’ कार्यक्रम के दौरान ईविप्रा उपाध्यक्ष ने लोगों के बीच पहुंचकर हितग्राहियों के फॉर्म भरे।

इन्द्रावती विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, राज्य मदरसा बोर्ड सदस्य अनवर खान, युंका के प्रदेश उपाध्यक्ष जनपद उपाध्यक्ष ज़ीशान कुरैशी, सरपंचगण, प्रभु दास, संतोष सेठिया, विजय ध्रु व, अरुण गुप्ता, आदर्श नायक, विक्की नायडू, सोनारू नाग, संजय नाग, दिनेश, लक्ष्मण नाग, लोकेश राम, सुखराम नाग व युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में ‘भूपेश है तो भरोसा है’ कार्यक्रम के दौरान बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी वर्गों के लिए अनेकानेक जनहित कारी योजनाएं लागू की है, सभी पात्रजनों के द्वार तक इन्हें पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है।

भूपेश सरकार राज्य के जन-जन का जीवन बेहतर बनाने के लिए कृत संकल्पित है। लोकप्रिय व युवाओं के प्रेरणास्रोत राजीव शर्मा ने राज्य सरकार की योजनाओं से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने हितग्राहियों के फॉर्म भी भरे। राज्य सरकार की योजनाओं से लाभांवित हो रहे हितग्राहियों से फॉर्म भरवाने सुबह से कांग्रेसी क्षेत्र में डटे हुए है। 

श्री शर्मा ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को ऐसा करने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होने स्वयं अनेक हितग्राहियों के फॉर्म भरे और उन्हें राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी।

लोगों को जब मुख्यमंत्री के द्वारा लागू की गई योजनाओं की जानकारी दी गई तो भूपेश है तो भरोसा है के गगनभेदी नारों से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा। 

राजीव ने विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते कहा कि कृषि, वनोपज, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्र से संबंधित योजनाओं के साथ बिजली बिल हाफ योजना, भूमिहीनों को 7000 रुपये सालाना, बेरोजगारी भत्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं- सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोत्तरी, मितानिनों को राज्य मद से अतिरिक्त राशि, ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली, गरीब परिवारों को प्रति माह एक रुपये की दर से 35 किलो चावल प्रदाय करने, 60 से अधिक प्रकार के वनोपजों की खरीदी, वनाधिकार पट्टा आदि की जानकारी दी। 

ग्रामवासियों ने कहा कि भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने के बाद पूरे प्रदेश में सकारात्मक बदलाव आया है और भूपेश पर ही भरोसा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news