बस्तर

आदिवासी दिवस कार्यक्रम से लौट रही पिकअप पलटी, दो दर्जन घायल
09-Aug-2023 10:35 PM
आदिवासी दिवस कार्यक्रम से लौट रही पिकअप पलटी, दो दर्जन घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,  9 अगस्त।
विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में शामिल होने जगदलपुर आए आदिवासियों से भरी वाहन पंडरी मोड़ पर पलट गई। इस हादसे में वाहन में सवार दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें मेकाज लाया गया। वहीं घटनास्थल से वाहन को हटाने के साथ ही जाम को हटाया गया है।

बताया गया कि विश्व आदिवासी दिवस के चलते अलग-अलग गांव से सैकड़ों आदिवासी समाज के लोग जगदलपुर में होने वाले आयोजन में शामिल होने के लिए जगदलपुर आए हुए थे, जहां कार्यक्रम के समापन के बाद अपनी-अपनी गाड़ी में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। जैसे ही एक गाड़ी परपा थाना क्षेत्र के पंडरीपानी मोड़ में पहुंची, चालक का नियंत्रण बिगडऩे से पलट गई।

इस हादसे में वाहन में सवार दर्जनों लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी लगते ही परपा थाना प्रभारी के साथ ही अन्य आला अधिकारियों की टीम मेकाज आ पहुंची, वहीं समाज के लोगों को भी जैसे इस घटना की जानकारी लगी, वे भी मेकाज आ गए।
बताया जा रहा है कि वाहन में दर्जनों की संख्या में समाज के लोग बैठे हुए थे, वहीं करीब दो दर्जन घायलों को बेहतर उपचार के लिए भर्ती किए जाने की बात कही जा रही है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news