बस्तर

कांगेर घाटी उडऩदस्ता ने पकड़ा करील
10-Aug-2023 3:20 PM
कांगेर घाटी उडऩदस्ता ने पकड़ा करील

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 10 अगस्त।
कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के उडऩदस्ता दल द्वारा सघन गश्ती कार्य के तहत कोलेंग साप्ताहिक बाजार में बस्तर वन मंडल कोलेंग के कर्मचारियों के सहयोग से गश्ती कर बाजार के आसपास करील (बांस का करील) जब्त किया गया। जगदलपुर से गये छोटे व्यापारी (कोचनीन) के द्वारा खरीदी कर शहरी क्षेत्र में बेचने का प्रयास किया जा रहा था।

कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान द्वारा लगातार गश्ती कर जंगल एवं वन्य प्राणियों के सुरक्षा के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। कुछ शहरी कोचियों के लालच में आकर ग्रामीण जंगल क्षेत्र से बास्ता (बांस का करील) काटकर बाजार में बेचने का प्रयास करते हैं। इससे जंगल में बांस वनों की वृद्धि होने में बाधा उत्पन्न होती है।

कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक धम्मशील गणवीर ने ग्रामीणों से अपील की है कि जंगल से बास्ता  तोडक़र  बाजार या शहर में बेचने वाले कोचियों की सूचना वन विभाग या संबधित ग्राम इको विकास समिति को दें ताकि बांस के वनों का संरक्षण और संवर्धन हो सके  और भविष्य की पीढ़ी को इसका फायदा मिल सके।

इस पूरी कार्रवाई में उडऩदस्ता दल प्रभारी  के आर कश्यप एवं उनके दल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news