बस्तर

सडक़ हादसे में घायल ग्रामीण की मौत
10-Aug-2023 8:48 PM
सडक़ हादसे में घायल ग्रामीण की मौत

आदिवासी दिवस कार्यक्रम से लौटते हादसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 10 अगस्त।
विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में शामिल होने जगदलपुर पहुंचे आदिवासी समाज के लोगों से भरी पिकअप पंडरीपानी मोड़ में पलट गई। इस हादसे में 32 लोग घायल हो गए थे, उन्हें मेकाज लाया गया, वही इस घटना में घायल एक ग्रामीण की रायपुर रेफर के दौरान रास्ते में मौत हो गई।

मृतक बुधराम पोयम के भाई निर्देश पोयम ने पुलिस को बताया कि बुधराम पोयम (21 वर्ष) बड़े किलेपाल दुल्लापारा कोड़ेनार 9 मई को विश्व आदिवासी दिवस के मौके में शामिल होने के लिए जगदलपुर आया हुआ था, जहां कार्यक्रम समापन के बाद वापस अपने समाज के लोगों के साथ पिकअप में सवार होकर वापस अपने घर आ रहे थे , तभी पंडरीपानी मोड़ के पास पिकअप  पलट गई।

इस हादसे में बामन, महगू, बिज्जो, सुदराम, मुंडो, बदरू, कारिया, सोमडू, चैतू के अलावा अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को मेकाज लाया गया। घायलों की जानकारी लगते ही मेकाज अधीक्षक डॉ. अनुरूप साहू ने अपने डॉक्टरों की टीम को तैयार करते ही घायलों के उपचार में तैनात कर दिया, वहीं आपातकाल वार्ड में मौजूद डॉक्टर , स्टाफ नर्स ने तत्काल ही मोर्चा संभालते हुए घायलों के इलाज में जुट गए, वहीं घटना की जानकारी लगते ही बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम के. , पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा, एसडीओपी केशलूर ऐश्वर्य चंद्राकर, परपा थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा, सायबर थाना प्रभारी लालजी सिन्हा के अलावा आला अधिकारियों की टीम मेकाज पहुंची, घायलों को आपातकाल में इलाज के बाद उन्हें वार्ड में भर्ती कर दिया गया।

इस घटना में घायलों को डॉक्टरों के देखने के बाद बुधराम को बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया, लेकिन फरसगांव के पास घायल ने दम तोड़ दिया।

मृतक के शव को वापस मेकाज लाया गया, जहां फिर से जांच के बाद उसे मृत घोषित किया गया, शव का गुरुवार की सुबह पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news