बस्तर

मेरी माटी मेरा देश व हर घर तिरंगा का आयोजन
13-Aug-2023 8:43 PM
मेरी माटी मेरा देश व हर घर तिरंगा का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 अगस्त।
241 बस्तरिया बटालियन द्वारा 13 अगस्त को अधिकारियों व जवानों द्वारा बस्तर जिले के ग्राम सेड़वा लेंड्रा तथा नेगानार में जाकर आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश तथा हर घर तिरंगा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें बस्तरिया बटालियन के साथ-साथ गायत्री कॉलेज के अध्यापक और विधार्थीयों द्वारा नजदीकी गाँव-गाँव में जाकर ग्रामीणों, महिलाओं और बच्चों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तिरंगा वितरित किया गया। 

घरों में तिरंगा फहराया, ग्रामीणों को देश के प्रति प्रेम और नक्सलवाद को खत्म करने के लिए और भटके हुए ग्रामीणों को मुख्यधारा में लाने के लिए सीआरपीएफ की महिला सैनिक / जवानों और अधिकारियों ने ग्रामीणों को घरों में जाकर जागरूक किया। इस दौरान ग्रामीणों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढक़र भाग लिया और अपने घरों पर तिरंगा लहराया इस कार्यक्रम का नेतृत्व  पद्मा कुमार ए. कमाण्डेंट 241 बस्तरिया बटालियन ने किया साथ ही अधिकारी व जवान भी शामिल रहें।

इस दौरान बस्तरिया बटालियन कमाण्डेन्ट ने ग्रामीणों को बताया कि यह बटालियन हमेशा स्थानीय लोगों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है तथा सुरक्षा बलों द्वारा किये जा रहे निरंतर प्रयास एक सार्थक कदम सिद्ध होगें। इसी विश्वास के साथ 241 बस्तरिया बटालियन केरिपुबल हमेशा अपने तैनाती स्थलों पर स्थानीय लोगों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए सौहार्दपूर्ण भाव से हमेशा प्रयत्नशील है। 

इस कार्यक्रम में 241 बस्तरिया बटालियन केरिपुबल के कमाण्डेन्ट पद्मा कुमार ए. के साथ श्रीकुमार बारा द्वितीय कमान अधिकारी, विकास कुमार, उप कमाण्डेट, डॉ. वर्षा रोज ऑ जोन, चिकित्सा अधिकारी हिमांशु राव एम्स वेलफेयर फाउंडेशन एवं बटालियन के जवानों के अतिरिक्त गायत्री कॉलेज ऑफ नर्सिंग, जगदलपुर के अध्यापकों एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़ भाग लिया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news