बस्तर

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का अंतिम रिहर्सल
14-Aug-2023 11:03 AM
स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का अंतिम रिहर्सल

जिपं सीईओ ने किया मुख्य अतिथि की भूमिका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 13 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की तैयारियों के लिए अंतिम रिहर्सल लालबाग मैदान में किया गया। मुख्य अतिथि की भूमिका में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश सर्वे रहे। उन्होंने परेड की सलामी ली। साथ में कलेक्टर विजय दयाराम के. डीआईजी कमलोचन कश्यप ने भी परेड की सलामी ली।   

कलेक्टर श्री विजय ने तैयारियों का जायजा लेकर समय पर सभी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस परेड का नेतृत्व डीएसपी  दीपमाला कुर्रे, सेकंड कमांड गुणेश्वरी नुरेटी कर रही है। परेड में 14 टुकडियां शामिल हो रही है जिसमें पुलिस  सीआरपीएफ , वन विभाग , नगर सेना, जिला बल, एनसीसी और स्काउट गाइड के जवान है।

जगदलपुर के लालबाग मैदान में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य अतिथि आदिम जाति विकास,अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास के संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव होंगे।

रिहर्सल में स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी अवलोकन किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल, अपर कलेक्टर हरेश मंडावी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल योगेश देवांगन, एसडीएम नंद चौबे सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news