बस्तर

स्वतंत्रता दिवस पर बस्तर संभाग में रहेगी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था
14-Aug-2023 9:54 PM
स्वतंत्रता दिवस पर बस्तर संभाग में रहेगी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

जगदलपुर, 14 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस पर बस्तर संभाग में संपूर्ण चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। बस्तर संभाग अंतर्गत समस्त जिला मुख्यालय सहित अन्य कार्यक्रम के स्थानों में त्रिस्तरीय सुरक्षा कार्डन रहेगा। स्थानीय पुलिस बल/डीआरजी/एसटीएफ/कोबरा एवं केंद्रीय अर्धसैनिक बालों द्वारा लगातार अंदरूनी एवं सीमावर्ती क्षेत्र में सर्च गश्त अभियान की जा रही है।

 बस्तर के आईजी सुंदरराज पी. ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बस्तरवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए बस्तर क्षेत्र के शांति, सुरक्षा एवं विकास के लिए अपना सर्वोच्चतम बलिदान दिये सुरक्षा बल सदस्यों एवं नागरिकों की शहादत को स्मरण किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक ने विगत वर्षों में जनसहयोग से नक्सल विरोध अभियान में किये गये निर्णायक बढ़त को उल्लेख करते हुए क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि आने वाले दिनों में बहुत ही जल्द बस्तर संभाग अंतर्गत वामपंथ उग्रवाद को समाप्त करते हुये बस्तर क्षेत्र को एक नई पहचान दिलाने के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी को एक सुरक्षित और कुशल बस्तर सौंपने हेतु बस्तर पुलिस, स्थानीय प्रशासन एवं समस्त सुरक्षा बल सदस्य दृढ़-संकल्पित एवं तत्पर है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news