जान्जगीर-चाम्पा

सद्भावना फुटबॉल मैच की विजेता रही प्रशासनिक एकादश की टीम
18-Aug-2023 3:54 PM
सद्भावना फुटबॉल मैच की विजेता रही प्रशासनिक एकादश की टीम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर चांपा, 18 अगस्त।
कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जांजगीर के हाई स्कूल मैदान में प्रशासनिक एकादश और नागरिक एकादश टीमों के बीच सद्भावना फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। 

रोमांचक और संघर्षपूर्ण मुकाबले में प्रशासनिक एकादश 5-4 गोल से विजेता रही। मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रशासनिक टीम के नीर निधि नंदेहा एसडीएम चांपा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य रमेश पैगवार, कृषि मंडी अध्यक्ष ब्यास नारायण कश्यप, देवेश सिंह, कमलेश सिंह ठाकुर, रफीक सिद्धकी, सभापति रामविलास राठौर, प्रिंस शर्मा एवं पार्षदों की उपस्थिति में मैच आरंभ हुई।

सद्भावना मैच में दोनों टीमों ने अच्छे तालमेल के साथ खेल का प्रदर्शन किया। निर्धारित समय तक दोनों ही टीम 1-1 गोल पर बराबरी पर रहे। मैच का निर्णय पेनल्टी सूट आउट से हुआ। जिसमें दोनों टीमों ने 3-3 गोल किए मैच का परिणाम सदन डेथ पर दोनों ही टीम के 1-1 खिलाड़ी को गोल करने का मौका मिला। जिस पर एसडीएम चांपा नीर निधि नंदेहा ने गोल कर अपनी टीम को जीत दिलायी। कार्यक्रम उपरांत विजेता और उपविजेता टीम के खिलाडिय़ों को शील्ड प्रदान किया गया। 

कार्यक्रम का संचालन विवेक सिसोदिया ने व आभार प्रदर्शन खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद सिंह बैैस ने किया। मैच की कॉमेंट्री वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल राठौर ने किया। मैच के रेफरी श्री राहुल सिंह थे। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में फाईटर क्लब के राजेश राठौर एवं उनके साथियों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। इस दौरान सर्वश्री एडिशनल एसपी अनिल सोनी, नायब तहसीलदार प्रशांत पटेल, रक्षित निरीक्षक प्रदीप जोशी, बलबीर सिंह, मोहन साहू, सुमित, संतोष राज, आशीष यादव, आकाश कलोसिया, धर्मेंद्र यादव व प्रमोद कश्यप, अंशुमान सिसोदिया, वासु राठौर, नरसिंह यादव, अमितेश राठौर, भवानी राहुल, सुमित, राजा, श्याम, आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news