राजनांदगांव

हुनर को पूरी शिद्दत से तराशे और कामयाबी आपके कदम चूमेगी-मुदलियार
20-Aug-2023 3:43 PM
हुनर को पूरी शिद्दत से तराशे और कामयाबी आपके कदम चूमेगी-मुदलियार

वाईडनर कप के खिताबी मुकाबले के विजेताओं को सौंपी ट्रॉफी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अगस्त।
नगर के प्रतिष्ठित इंटर्न स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट वाईडनर कप में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग ने विजेता-उपविजेता टीमों को ट्रॉफी सौंपी। स्पर्धा में वाईडनर स्कूल की टीम ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते 12 टीमों के  मुकाबले में खिताबी जीत हासिल की। जबकि देल्ही पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की टीम उप विजेता रही।

गुरुवार को लालबाग स्थित वाईडनर स्कूल के  मैदान में स्पर्धा के  फाईनल मुकाबले में युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार ने शिरकत की। वे स्वयं इस स्कूल के छात्र रहे हैं। उन्होंने अपने छात्र जीवन को याद करते अपने शिक्षकों से जुड़ी यादें भी साझा की। खिताबी मुकाबले से पहले उन्होंने खिलाडिय़ों से परिचय लिया और उन्हें प्रोत्साहित किया। फाईनल मैच के दौरान उन्होंने खिलाडिय़ों के  खेल और तकनीकी की तारीफ की। 

पुरस्कार वितरण के  दौरान श्री मुदलियार ने कहा कि विश्व में फुटबॉल खेल सबसे अधिक लोकप्रिय है। भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील और उन जैसों खिलाडिय़ों ने अपने हुनर से विश्व पटल में अपनी अलग पहचान बनाई है।  

इस दौरान युवा कांग्रेस नेता चेतन भानुशाली, नवीन लूनिया सहित वाईडनर स्कूल के  प्रिंसिपल थॉमस टीसी, मैनेजर फादर जोशेप राज, ऑफिस इंचार्ज सौरभ हरिहारनो एवं क्रीड़ा अधिकारी डेनियल फ्रांसिस सहित दोनों स्कूलों का स्टॉफ और विद्यार्थी मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news