राजनांदगांव

आयुक्त ने माहवार कम वसूली पर जताई नाराजगी
20-Aug-2023 4:33 PM
आयुक्त ने माहवार कम वसूली पर जताई नाराजगी

 वसूली में तेजी लाने के दिए निर्देश 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अगस्त।
नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने शुक्रवार को राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में वार्डवार वसूली की जानकारी लेकर कम वसूली पर नाराजगी जाहिर करते माह में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने के निर्देश दिए।

आयुक्त श्री गुप्ता ने राजस्व वसूली के संबंध में वार्ड वार वसूली एवं डिमांड की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि डिमांड दुरूस्त कर डिमांड के विरूद्ध वसूली करें, कुल बकाया, मकानों की संख्या, नए मकानों की संख्या, खाली भूखंड के आधार पर डिमांड तैयार कर उसके विरूद्ध वसूली करने निर्देशित किया। इस संबंध में सभी सहायक राजस्व निरीक्षकों को निर्देशित करें।

न्होंने सभी वार्डों के वसूली की वार्डवार सहायक राजस्व निरीक्षकों से डिमांड में वृद्धि एवं वसूली की जानकारी ली। माह में कम वसूली पर नाराजगी व्यक्त करते वसूली में तेजी लाकर प्रतिदिन वसूली करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी राजस्व उप निरीक्षकों से कहा कि अपने अपने प्रभारित वार्ड के सहायक राजस्व निरीक्षकों के वसूली की प्रतिदिन जानकारी लें एवं स्वयं वार्डो में जाकर वसूली करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लंबे समय से जलकर का भुगतान नहीं करने वाले करदाताओं का नल विच्छेदन की कार्रवाई करें।

उपायुक्त मोबिन अली ने कहा कि सभी सहायक राजस्व निरीक्षक राजस्व उप निरीक्षकों के साथ मिलकर नया मकान व भूखंड तथा नल कनेक्शन के आधार पर डिमांड तैयार कर वसूली करना सुनिश्चित करें। बिना कारण अनुपस्थित रहने या वसूली में लापरवाही पर संबंधित कर्मचारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

आयुक्त श्री गुप्ता ने दुकान किराया, मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना दुकान किराया, अटल आवास योजना के किराये की वसूली की जानकारी लेकर नियमित वसूली के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन दुकानों के आबंटन उपरांत अनुबंध नहीं हुआ है, उसका अनुबंध कराएं। जिनके द्वारा अनुबंध नहीं कराया जा रहा है, उन्हें नोटिस जारी करें। 

अनुबंध उपरांत किराया वसूली करना सुनिश्चित करें। लंबे समय से बकाया दुकानदारों से सम्पर्क किराया वसूले, किराया जमा नहीं करने पर दुकानें सील करने की कार्रवाई करें। इसके अलावा नव निर्मित दुकानों एवं शेष दुकानों की नीलामी कराये, जिससे राजस्व आय में वृद्धि हो सकें। बैठक में प्र. कार्यालय अधीक्षक अशोक चौबे सहित सभी राजस्व उप निरीक्षक एवं सहायक राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news