बस्तर

घायल पूर्व सरपंच को एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा
23-Aug-2023 1:30 PM
घायल पूर्व सरपंच को एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा

नक्सलियों ने अपहृत पूर्व सरपंच को घायल कर छोड़ा था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,  23 अगस्त।
बीजापुर जिले के फरसेगढ़ के पूर्व सरपंच महेश गोटा को नक्सलियों द्वारा अगवा करने के बाद सोमवार की देर रात जख्मी हालत में सडक़ किनारे फेंककर चले गए। घायल पूर्व सरपंच को परिजनों ने सोमनपल्ली के पास से उठाकर घायल अवस्था में  बीजापुर अस्पताल लाया गया, जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया, जहां एक दिन के उपचार के बाद महेश गोटा को आज सुबह एयर एंबुलेंस के माध्यम से दिल्ली भेजा गया।

ज्ञात हो कि रविवार की दोपहर एक बजे के करीब फरसेगढ़ क्षेत्र के दामाराम के चिकटराज पहाड़ी पूजा करने गए 50 से ज्यादा ग्रामीणों को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था। पूछताछ के बाद सभी को छोड़ दिया गया, लेकिन पूर्व सरपंच को नक्सली बंधक बनाकर अपने साथ ले गए थे। सोमवार को महेश गोटा की 5 साल की बेटी राजकुमारी दिव्यानी गोटा ने वीडियो के माध्यम से अपने पिता को छोडऩे नक्सलियों से अपील की थी।

परिजनों ने बताया कि रविवार की दोपहर एक बजे के दरमियान दामाराम के चिकटराज पहाड़ी से नक्सलियों ने पूर्व सरपंच महेश गोटा और 50 से ज्यादा ग्रामीणों को अगवा कर लिया था,  इस दौरान सभी ग्रामीणों को छोडक़र महेश गोटा को अपने साथ ले गए, जहां सोमवार की रात 10 से 11 बजे के बीच नक्सलियों ने महेश गोटा को सोमनपल्ली के पास घायल अवस्था में छोड़ दिए।

गंभीर रूप से घायल हुए गोटा को परिजनों ने कुटरू अस्पताल पहुंचाया, यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए परिजनों ने उन्हें मंगलवार की सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच मेकाज में भर्ती किया गया।

यहां एक दिन रखने के बाद घायल महेश की हालत को देखते हुए झारखंड राची से एयर एंबुलेंस मंगवाया गया, मौसम खराब होने के कारण एंबुलेश को मंगलवार को रायपुर में उतारा गया, जहां बुधवार की सुबह 8.30 बजे एयर एंबुलेंस जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचा।

मेकाज से घायल महेश को एंबुलेंस के माध्यम से लेकर एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया। इस दौरान यातायात पुलिस के अधिकारियों से लेकर जवानों ने मार्ग को खाली कराते हुए आगे निकली, वहीं एसडीओपी केशलूर ऐश्वर्य चंद्राकर भी मौजूद थे, घायल को सही सलामत लेकर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां 9 बजे एयर एंबुलेंस के माध्यम से उसे दिल्ली रवाना किया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news