बस्तर

स्कूल के पास नशीली दवा बेचते 2 गिरफ्तार
24-Aug-2023 9:53 PM
स्कूल के पास नशीली दवा बेचते 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 अगस्त।
स्कूल के पास नशीली दवा बेचते 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

शहर के दो युवकों के द्वारा स्कूल परिसर के पास नशीली दवाओं को बेचने का काम कर रहे थे, जिस पर मुखबिर ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया, वहीं युवकों के पास से नशीली दवा बरामद करते हुए उन्हें जब्त कर लिया गया।

नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि दोनों युवकों के कब्जे से एक हरे व काले रंगे के झोले के अन्दर 6 पैकेट में कुल 1440 नग नशीली कैप्सूल कीमती 4,320 रूपये, तथा नगद 120 रूपये तथा एक मोबाईल कीमत 5000 रूपये करीब 9,440 रूपये जब्त किया गया है।

इन आरोपियों को पकडऩे के लिए  थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के द्वारा टीम को जवाहर नगर वार्ड स्थित मेटगुड़ा रेल्वे स्कूल के पास भेजा। मुखबिर द्वारा बताये हुलिया के दो आरोपी मिलने पर उन्हें घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई।

आरोपियों ने अपना नाम पता त्रिलोचन बघेल (24 वर्ष) रामपाल खालेपारा, थाना बस्तर, हाल पता पनारापारा लालबहादुर शास्त्री स्कूल जगदलपुर व प्रकाश राव उर्फ चारू (26 वर्ष) प्रवीर वार्ड पनारापारा लालबहादुर स्कूल के पास जगदलपुर बताया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 21 (बी) एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर न्यायालय जगदलपुर में पेश किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news