बिलासपुर

चुनाव से पहले 19 को जिला बदर करने और 2 पर रासुका लगाने की तैयारी
25-Aug-2023 3:02 PM
चुनाव से पहले 19 को जिला बदर करने और 2 पर रासुका लगाने की तैयारी

71 आदतन अपराधी गुंडा सूची में शामिल, 39 के नाम हटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 25 अगस्त। विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने कांग्रेस से जुड़े रहे रीतेश निखारे उर्फ मैडी सहित दो लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत  कार्रवाई करने तथा 19 लोगों

 को जिला बदर करने का प्रस्ताव जिला दंडाधिकारी को भेजा है।

जिले में 300 आदतन अपराधियों का नाम गुण्डा बदमाश सूची में शामिल था। इनके आचरण और व्यवहार पर लगातार नजर रखी गई थी। इसके बाद 39 के आचरण में सुधार होने और इनसे अन्य अपराध नहीं होने से गुण्डा सूची से नाम हटाया गया है। पर 71 नए नाम जोड़ दिए गए हैं। इस तरह से 332 लोग अब इस सूची में हैं।

अपराधों की रोकथाम के लिए सकरी से 4, कोटा 3, सिविल लाइन, कोतवाली, सीपत से 2-2, तारबाहर, मस्तूरी, बिल्हा, पचपेड़ी, सरकंडा, तखतपुर से 1-1 कुल 19 प्रकरण जिला बदर की कार्रवाई के लिए जिला दंडाधिकारी, कलेक्टर के पास प्रस्ताव भेजा गया है।

इसके अलावा जरहाभाठा के रितेश निखारे उर्फ मैडी (35 वर्ष) और खमतराई सरकंडा के संतोष साहू उर्फ डैनी (52 वर्ष) पर रासुका लगाने का प्रस्ताव दिया गया है। इनमें से मैडी कांग्रेस के कुछ नेताओं का करीबी है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news