बस्तर

इनरव्हील क्लब ऑफ जगदलपुर ने 80 बटालियन में जाकर सैनिक भाइयों की कलाई पर बांधी राखी
26-Aug-2023 8:53 PM
इनरव्हील क्लब ऑफ जगदलपुर ने 80 बटालियन में जाकर सैनिक भाइयों की कलाई पर बांधी राखी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 26 अगस्त। 
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इनर व्हील क्लब ऑफ जगदलपुर द्वारा नया बस स्टैंड स्थित 80 बटालियन में शनिवार को सैनिक भाइयों के लिए इनर व्हील क्लब की बहनों ने रक्षाबंधन का कार्यक्रम किया गया, इसके बाद बहनों ने बड़ी संख्या में सैनिक भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर सरहद की रक्षा के साथ ही खुद की सुरक्षा का वचन लिया।

बहनों की राखी से सेना के जवानों की कलाई भर गई। सैनिक भाइयों के माथे पर बहनों ने तिलक लगाए, आरती उतारी, मुंह मीठा कराया और फिर कलाइयों पर रंग बिरंगी राखियां बाँधी। जवानों ने भी बदले में उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया।

80 बटालियन के कमांडेंट विक्रम सिंह, कमांडेंट  सदन कुमार, मकसूद आलम डिप्टी कमांडेंट, हेमराज असिस्टेंट कमांडेंट एवं डॉ. वेंकट विकास मेडिकल ऑफिसर को इनर व्हील की बहनों ने मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया, 80 बटालियन के 100 से अधिक सैनिक भाइयों को रक्षा सूत्र बांधा गया। इस दौरान कई सैनिकों की आंख भर आई।

कमांडेट विक्रम सिंह ने कहा -इनर व्हील परिवार घर जैसा लग रहा है। यहां की बहनों ने जो प्यार दुलार व सम्मान दिया इसे हम सैनिक भाई नहीं भुला पाएंगे। यह कहते हुए उनकी आंखें भर आई।

इनर व्हील क्लब अध्यक्षा ममता राणा ने कहा कि देश की सुरक्षा में लगे जवानों को यह आयोजन विश्वास दिलाता है कि वे अपने घरों से दूर जरूर है लेकिन देश का हर व्यक्ति उनके साथ है।

सचिव डॉ. सरिता थॉमस ने कहा सैनिक अपने घरों से दूर है उनको यह एहसास दिलाना कि उनका परिवार आसपास ही है। मंच संचालन करते हुए डॉ. श्रृंखला जैन और दीपिका सोनी ने हमारे फौजी भाइयों के लिए राखी के कार्यक्रम की रुपरेखा बताई।         

मनीषा राजपुरिया और सुनीता बोथरा ने धन्यवाद देते हुए कहा-हमारे फौजी भाइयों के लिए हमें हर वर्ष राखी बांधने का सौभाग्य प्राप्त होता है। हम उनके आभारी हैं। जिससे हमारी इनर व्हील की बहनें बढ़ चढक़र हिस्सा लेती हैं।

इस अवसर पर मुख्य रूप से क्लब की रानू दुबे, उषा गोंदी, अल्का गुप्ता, डॉ सुषमा झा, सारिका चिंचोलकर, लवी सूरी, अरुणा जोबनपुत्रा,नूतन जैन, लाइबा चामडिय़ा, दिव्या कृष्णमूर्ति, निशा संघाणी, रीता माने, एकता सरडे, स्वाति मूलचंदानी,अन्नू शर्मा उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news