बस्तर

दुकानदार का भटकाया ध्यान, फिर गल्ले से की चोरी, एक पकड़ाया, एक फरार, दोनों आरोपी ओडिशा के
27-Aug-2023 7:12 PM
दुकानदार का भटकाया ध्यान, फिर गल्ले से की चोरी, एक पकड़ाया, एक फरार, दोनों आरोपी ओडिशा के

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 27 अगस्त। दो युवकों के द्वारा शहर के कृष्णा पेट्रोल पंप के पास स्थित एक ऑयल दुकान में आयल खरीदने की बात कहते हुए दुकानदार का ध्यान भटकाकर उसके गल्ले से नोट का बंडल चोरी करते हुए फरार हो गए। घटना की जानकारी दुकानदार ने पुलिस को दी, जहां पुलिस ने एक आरोपी को धर दबोचा, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा।

दोनों आरोपी खरियार रोड थाना जोंक जिला नुआपाड़ा ओडिशा के निवासी हैं।

बोधघाट थाना प्रभारी ने बताया कि 12 अगस्त को कृष्णा पेट्रोल पंप के पास एक ऑयल दुकान से दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दुकान पर ऑयल खरीदने के नाम से दुकान में आकर 80 रूपये वाला ऑयल खरीदे और 500 रूपये का नोट दिये, बाकी का रकम देने के नाम पर प्रार्थी दुकानदार का ध्यान भटकाकर गल्ले से नोट के एक बंडल उठाकर चोरी कर लिये, जिसके बाद प्रार्थी ने मामले की रिपोर्ट लिखवाने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 379, 34 भादवि दर्ज कर जांच में लिया गया।

जांच के दौरान सिटी सर्विलांस के फुटेज से चोरों की पहचान की गई, वहीं मुखबिर से आरोपियों के संबंध में सूचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा आड़ावाल चौक के पास बताये हुलिया के दो लडक़े मिलने पर घेराबंदी के दौरान उन्हें पुलिस होने के संदेह पर उनमें से एक आरोपी घटनास्थल से भाग गया। मौके पर मिले एक आरोपी को पकडक़र पूछताछ करने पर अपना नाम हसन (24 वर्ष) ओडिशा का निवासी होना बताया, जिसे पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर इस मामले में एक वर्ष पहले 2022 में आजाद चौक स्थित एक एमआरएफ टायर दुकान से 60,000 रूपये चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के पास से 18,000 रूपये जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news