बस्तर

चार गुंडा बदमाश जिला बदर
29-Aug-2023 9:01 PM
चार गुंडा बदमाश जिला बदर

बस्तर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 अगस्त।
गुंडा बदमाश विरोधी मुहिम के तहत बस्तर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। शहर में विगत कुछ वर्षों से सक्रिय 4 गुंडा तत्वों को जिला बदर किया गया है। 

पुलिस के अनुसार थाना कोतवाली एवं थाना बोधघाट अंतर्गत चार आदतन बदमाशों का जिला बदर हेतु प्रतिवेदन तैयार कर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेजा गया था। छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा कानून 1990 के प्रावधान तहत उक्त 4 गुंडा बदमाशों का जिला बदर की कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन अनुशंसा सहित उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कलेक्टर कार्यालय भेजा गया। 

जिस आधार पर कलेक्टर  बस्तर द्वारा  4 बदमाशों संजू, राकेश सेठी, कन्नू उफऱ् कन्हैया वाधवानी,  तुलसी श्रेष्ठ उर्फ छोटू नेपाली सभी जगदलपुर निवासी को जिला बदर करने का आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के तहत इन बदमाशों को बस्तर जिले की राजस्व सीमा तथा सीमावर्ती जिले दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, कोंडागांव (छ.ग.) और नवरंगपुर, मलकानगिरी, कोरापुट (ओडिशा) जिलों की सीमाओं में एक वर्ष की कलावधि के लिए प्रवेश के अनुमति नहीं होगी। 

अपराधिक गतिविधियों का विवरण
-संजू (32 वर्ष )के विरुद्ध कुल 16 प्रकरण हैं जिनमें हत्या का प्रयास, घर में घुस कर मारपीट, गली गालौज, जान से मरने की धमकी,  चोरी, शराब तस्करी, जुआ शामिल हैं।
-राकेश सेठी उर्फ मुरली (35 वर्ष)के विरुद्ध कुल 31 प्रकरण दर्ज हैं जिनमें हत्या, चोरी, लूट, घर के अंदर घुस कर मार पीट,  गाली गालौज, जान से मरने की धमकी,  शस्त्र अधिनियम, शराब तस्करी शामिल हैं।

-कन्नू उफऱ् कन्हैया वाधवानी (51 वर्ष )के विरुद्ध कुल 23 प्रकरण दर्ज हैं जिसमें हत्या, दंगा, घर के अंदर घुस कर मार पीट, गाली गालौज, जान से मरने की धमकी, शस्त्र अधिनियम, शराब तस्करी, जुआ शामिल हैं।

-तुलसी श्रेष्ठ उर्फ छोटू नेपाली (26)के विरुद्ध कुल 7 प्रकरण दर्ज हैं जिसमें घर के अंदर घुस कर मार पीट, गाली गालौज, जान से मरने की धमकी, शस्त्र अधिनियम शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news