जान्जगीर-चाम्पा
अवैध परिवहन व उत्खनन, 17 वाहन जब्त
01-Sep-2023 4:03 PM
.jpg)
जांजगीर-चांपा, 1 सितंबर। राजस्व एवं माइनिंग विभाग की संयुक्त टीम ने जिले के पीथमपुर, बिरगहनी, केवा, नवापारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करते हुए पाये जाने पर 17 वाहनों पर कार्रवाई की गई। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जांजगीर ने बताया कि अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन कार्य में संलग्न वाहन जिसमें 1 जेसीबी, 3 हाईवा एवं 13 ट्रैक्टर पर जब्ती की कार्रवाई की गई तथा उक्त वाहनों को माइनिंग इंस्पेक्टर को सुपुर्द किया गया। उक्त वाहन एवं वाहन मालिकों के विरुद्ध खनिज अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु खनिज अमलो द्वारा विशेष अभियान चलाकर निरन्तर जांच की जा रही हैै।