राजनांदगांव

विधायक ने रखी निर्माण कार्यों की आधारशिला
24-Sep-2023 4:29 PM
विधायक ने रखी निर्माण कार्यों की आधारशिला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 सितंबर। खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने शुक्रवार को क्षेत्र में एक करोड़ से अधिक की लागत के विकास कार्यों की नींव रखी। इनमें सडक़ सहित पुल-पुलिया निर्माण शामिल हैं। उन्होंने कहा कि गांवों का विकास तेज गति से किया है। आधारभूत संरचना को मजबूत कर ग्रामीणों के लिए बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया गया है। सरकार ने लोगों के बीच भरोसा कायम किया है।

शुक्रवार को भूमिपूजन के कार्यक्रमों में शामिल हुई विधायक छन्नी साहू ने ग्राम तेलगान में मेन रोड से प्राथमिक शाला तक 16.70 लाख की लागत से निर्मित होने वाली 400 मीटर लंबी सुगम सडक़ के निर्माण का शुभारंभ किया। उन्होंने ग्राम झालाटोला-हैदलकोड़ो के बीच एक किलोमीटर लम्बाई वाले पुल पुलिया सहित कुल 97.45 लाख की लागत के विकास कार्यों के भूमिपूजन के विकास कार्यों की भी आधारशिला रखी। ग्राम हैदलकोड़ो में मेन रोड से है स्कूल भवन तक 18.54 लाख की लागत से बनने वाली 390 मीटर लम्बी सडक़ निर्माण कार्य के भूमिपूजन का कार्य भी छन्नी साहू ने संपन्न किया।

इस अवसर पर रितेश जैन, गिरधारी लाल साहू, चंद्रिका वर्मा, मोहन कंवर साहू, रामखिलावन उइके, विशाल बघेल, शशि कुमार, देवकुमार चंद्रवंशी, होमकुमार साहू, खिलावन साहू, खिलावन भरद्वाज, राही यादव, मोहनी उइके, भुनेश्वरी उइके, रैनू चंद्रवंशी , गणपतराम, विजय मोटघरे, टेमूराम, धरम कॅवर, रामेश्वर कौशिक सहित ग्राम के जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news