राजनांदगांव

छन्नी ने विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
24-Sep-2023 4:45 PM
छन्नी ने विकास कार्यों  का किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 सितंबर। खुज्जी विधायक छन्नी साहू विधानसभा क्षेत्र में निरंतर विकास की नई गाथा गढ़ रही है। शनिवार को विधायक श्रीमती साहू ने ग्राम तेंदूटोला में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। जिसकी लागत राशि 6.50 रुपए होगी। उन्होंने साहू समाज के सामुदायिक भवन में शेड निर्माण कार्य की भी आधारशिला रखी। जिसका निर्माण एक लाख रुपए की लागत से होगा।

विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सडक़, नाली, पुल-पुलिया सहित बड़े संसाधनों के अलावा प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने विभिन्न समाजों व आम जनता की छोटी से छोटी जरूरतों का भी ख्याल रखा है । उन्होंने कहा की सामुदायिक भवन, शेड व् अन्य विकास कार्य ग्रामीणों की सुविधाओं में इजाफा करने के उद्देश्य से किए जा रहे हैं।

इन भवनों में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों से आपसी जुड़ाव बढ़ता है व समाज के लोगों में एक-दूसरे के प्रति आपसी सद्भाव का प्रादुर्भाव होता है।

भूमिपूजन के इस अवसर पर  रितेश जैन, सरपंच बिंदेश्वरी ललित साहू, पालन राज साहू,  टोमन लाल,  नोहर सिंह,   हरि राम,  उमराव मंडलोई,  थनवरिनबाई,  ओमिन बाई,  सरपंच वेदेष्वरी साहू,  शिवकुमार,  राधमेन्द्र शोरी, बैसाखूराम,  रोहित साहू,  अनिता नेताम,  खुमेन्द्र साहू,  शशिबाई,  चंदन साहू, सनत साहू,  ग्राम पटेल चंदन साहू,  हाकम सिंह,  शत्रुहन रजक,  हुमन साहू , शत्रुहन रजक, राधेश्याम सोरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news