राजनांदगांव

पठानपारा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
25-Sep-2023 3:00 PM
पठानपारा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

सौ लोगों ने लिया शिविर का लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 सितंबर।
जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर जामा मस्जिद पठानपारा के बाड़ा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जाहिद खान समेत डॉ.  इरशाद आलम और उनकी टीम ने हिस्सा लिया। शिविर में हार्ट, थायरायड, कोलेस्ट्रॉल, बीपी, शुगर, जनरल चेकअप, रक्त परीक्षण किया गया। इसमें लगभग 100 लोगों ने अपना ईलाज कराया और मरीजों को नि:शुल्क दवाई वितरण किया गया। 

शिविर में डॉ. जाहिद खान ने कहा कि आज के इस दौर में स्वास्थ्य की देखभाल करना बहुत ही आवश्यक है। हृदय हमारे जीवन का आधार है। जरा सी भी अव्यवस्थित जिंदगी जीवनशैली और स्वास्थ्य की प्रतिद्वंद्विता के कारण आपका मीठा और खूबसूरत दिल खतरे में पड़ सकता है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेन्द्र गांधी ने कहा कि व्यक्ति को स्वस्थ जीवन गुजारने तनावमुक्त रहना आवश्यक है। आज की आपाधापी जिंदगी में लोग अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते है। खानपान पर ध्यान नहीं देते, गलत चीजों का इस्तेमाल कर अपनी जिंदगी को बर्बाद कर रहे हैं।

जामा मस्जिद के सदर हाजी रईस अहमद शकील ने कहा कि खिदमत फाउंडेशन हर क्षेत्र में अपना बखूबी काम कर रही है, जो कि काबिले तारीफ  है। शिविर में  हाजी रज्जाक बडगुजर, हाजी रईस अहमद शकील, हाजी मंसूर अंसारी,हाजी तनवीर अहमद, हाजी जलालुद्दीन निर्बान, हाजी हमीद खान, हाजी इमरान खान, राशिद खान, मन्नान खान, हाजी इकबाल जिन्दरान, सिराज रिजवी, जावेद अंसारी, सैय्यद अली अहमद, अय्यूब खान, शकील रिजवी,आफताब अहमद शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news