राजनांदगांव

अनागारिक धम्मपाल जयंती का आयोजन
25-Sep-2023 3:28 PM
अनागारिक धम्मपाल जयंती का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 25 सितंबर। महिला सशक्तिकरण संघ भारत जिला राजनंादगांव छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में गत् दिनों पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में राज्य का पहला अनागारिक धम्मपाल जयंती का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एमडी कावरे व अध्यक्षता डॉ. भदंत चंद्रकीर्ति ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में हेमा देशमुख, संगीता राज गजभिये, मंजू लाल, कन्हैया लाल खेब्रागढ़, बीपी मेश्राम, एसआर कांडे, एमएसएस भारत, गणवीर वानखेड़े, सरोज राजवर्धन, अरूण मेश्राम, डॉ. केएल टांडेकर, सुशील गजभिये, सुरेखा प्रसेनजीत, विद्या जनरोड़े, कान्तिकुमार फुले, हरविन्द्र आजाद, आशीष चौहान, प्रिया सहारे, रजनी नगरारे, करूणा भुजाड़े शामिल थे।

प्रदेश अध्यक्ष प्रज्ञा बौद्ध ने प्रस्तावित वक्तव्य दिया। जिसमें महिला सशक्तिकरण संघ के उद्देश्य को बताया।

एमडी कावरे ने समाज में शिक्षा के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। डॉ. भदंत चंद्रकिति, हेमा देशमुख, कन्हैयालाल खोब्रागढ़े, सुशील गजभिये, डॉ. केएल टांडेकर, एसआर कानडे अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन बुद्धिमित्रा वासनिक एवं रविता लकरा ने किया। भदंत डॉ. चन्दकीर्ति जी की पुस्तक परीत्तपाठ और संस्कार विधि का विमोचन किया गया। अतिथियों को मेमोन्टों एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

योगदान देने वालों का सम्मान

महिला सशक्तिकरण संघ भारत द्वारा सामाजिक सेवा एवं धम्म प्रचार-प्रसार में विशिष्ट योगदान शिक्षा के क्षेत्र में, विशिष्ट योगदान देने वालों को ग्लोबल अनागारिक धम्मपाल जयंती अवार्ड सर्टिफिकेट, मेमोन्टों, एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें कन्हैयालाल खोब्रागढ़े, केशव रामटेके, प्रज्ञा बौद्ध, बीपी मेश्राम, बीआर बोईर, डॉ. केएल टांडेकर, जानकी रंगारी, सेवक मेश्राम, डॉ. विजय उके, मनिकचंद घोड़ेसवार, अमरसिंह वासनिक, बुन्दू मेश्राम, देवीनंदा बौद्ध, दीपक कोटांगले, घनश्याम वाल्मिक, हरविंदर कुमार आजाद, पदमा मेश्राम, सुशील गजभिये, प्रकाश सिमनकर, पुष्पा सवारकर, वंदना मेश्राम, माताभीख अनोखे, व्हीएस शेंडे, रत्ना मेश्राम, डॉ. बी. नंदा जागृत, डॉ नागरत्ना गणवीर, डॉ. महेन्द्र गायकवाड़, मुकेश बाम्बोड़े, गणवीर वानखेड़े, पुरूषोत्तम सहारे, डॉ. मालती साखरे, डॉ. सुजाता गौरखेड़े, डॉ. चंद्रशेखर पाटिल, डॉ. सिद्धार्थ वाणी, ज्योति कानेकर, प्रमिला थालकर, डॉ. सीमा सोनकर, मीरा सोनकर, अजय गौतम, धर्मेश प्रसेनजीत, अरूण मेश्राम, डॉ. सुशांत चिमनकर शामिल हैं।

 

0 कार्यक्रम में हुए शामिल

कार्यक्रम में नंदा मेश्राम, मीना नारनवरे, अनिता भिमटे, पदमा मेश्राम, रत्ना मेश्राम, अमिला रामटेके, रंजना वालवान्द्रे, चन्द्रशिला बाम्बेश्वर, माया वासनिक, संगीता वैध, ज्योत्सना मेश्राम, एन. वाहने, प्रतिभा बंसोड़, डॉ. कल्पना सुखदेवे, नेहा वासनाकर, डॉ. नागरत्ना गणवीर, जयश्री बौद्ध, नीता रामटेके, रूपमणि रामटेके, वंदना भांगे, बुद्धिमित्रा वासनिक, हर्षिता गजभिये, लक्ष्मा गजभिये, शिल्पा कोल्हाटकर, सुनिता ईलमकार, छाया उइके, सुनिता शेन्डे, सविता जामुलकर, सुनिता सिंह, अंजू वासनिक, मीना खोब्रोगढ़े, सोनम मेश्राम, वंदिता गजभिये, शिला मेश्राम, माया खोब्रागढ़े, मीनाक्षी मेश्राम, वीणा वासनिक, सरिता वासनिक, ऊषा वांदिले, सीमा बोरकर, मनीषा खोब्रागढ़े, डॉ. सुजाता वासनिक, डॉ. अनिता माहेश्वर, डॉ. किरण दामले, संगीता खोब्रागढ़े, पूर्णिमा नागदेवे, मधुलता रामटेके, मुकेश बाम्बोड़े, अनिता बोरकर, सोनाली कामड़े, प्रियंका रामटेके, संध्या धामगाये, रेणुका वासनिक, संगीता बोरकर, शरदा मेश्राम, आशा गढ़पायले, निर्मला वासनिक, रजनी रामटेके, सपना मोटघरे, ऊषा बोरकर, मीना वासनिक, रंजना रावत, अंजना मेश्राम, भाग्यश्री मेश्राम, मालती भौतमांगे, धर्मिका मेश्राम, तुईसा वांदिले, वंदना मेश्राम, लक्ष्मी गोंडाने, मंजू मिलिन्द, आशा जामुलकर, मीना श्रीरंगे, संगीता गजभिये, राजश्री ठावरे, उमा हुमने, अर्चना खोब्रागढ़े, कुमुदनी रामटेके, देवपाल रामटेके, राजु बारमाटे, विजय रंगारी, संतोष बोरकर, महेन्द्र उके, मनीष गजभियें, किरण गोस्वामी, द्वारिका प्रसाद नोन्हारे, गणेश बोरकर, प्रशान्त सुखदेवे आदि शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news