कोण्डागांव

विधिक जागरूकता-साक्षरता शिविर आयोजित करने निर्देश
27-Sep-2023 8:58 PM
विधिक जागरूकता-साक्षरता शिविर आयोजित करने निर्देश

कोण्डागांव, 27 सितंबर। माननीय श्री उत्तरा कुमार कश्यप जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिरकण कोण्डागांव के मार्गदर्शन में पैरालीगल वालिंटियर्स का 26 सितंबर को  एक दिवसीय मासिक बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला न्यायालय परिसर के न्याय सदन में आयोजित किया गया।

न्यायाधीश ने पैरालीगल वालिंटियर्स का कार्य का अवलोकन करते हुए आमजनों के बीच जाकर विधिक जागरूकता फैलाने के उद्देश्य अधिक से अधिक विधिक जागरूकता/साक्षरता शिविर आयोजित करने एवं जरूरत मंद व्यक्तियों को सहायता प्रदाय कराते हुए शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं से भी आमजनों को लाभ दिलाने हेतु निर्देशित किया गया। 

इस अवसर पर कमलेश कुमार जुर्री अपर सत्र न्यायाधीश एफटीएससी पॉक्सो कोण्डागांव,  यशोदा नाग मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डागांव, अम्बा शाह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव,  सुरेन्द्र भटृ प्रतिधारक अधिवक्ता कोण्डागांव,  चन्द्र प्रकाश कश्यप प्रतिधारक अधिवक्ता नारायणपुर, रजनीश कुमार दुबे चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल कोण्डागांव, दीनेश ध्रुव डिप्टी लीगल एड डिफेंस कौंसिल कोण्डागांव, शिवराम मरकाम असिस्टेंड लीगल एड डिफेंस कौंसिल कोण्डागावं, जसवंत गौतम असिस्टेंड लीगल एड डिफेंस कौंसिल कोण्डागांव एवं सम्सत पैरालीगल वालिंटियर्स उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news