बस्तर

आप के नेताओं को पुलिस ने किया नजरबंद
03-Oct-2023 1:25 PM
आप के नेताओं को पुलिस ने किया नजरबंद

कोतवाली थाना में बैठाया गया है सभी को, विरोध से पहले ही हुए कैद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 3 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बस्तर आगमन के साथ ही उनकी सुरक्षा में किसी भी प्रकार से कोई लापरवाही न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा आम आदमी पार्टी के नेताओ को घर से उठाकर थाने ले गई है, जहां उन्हें नजरबंद कर दिया गया है, वहीं इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के द्वारा कड़ा विरोध जताया जा रहा है।

ज्ञात हो कि चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए वादों को याद दिलाने पर आम आदमी पार्टी के नेता

समीर खान बस्तर लोकसभा अध्यक्ष, नरेंद्र भवानी बस्तर जिला अध्यक्ष, तरुणा निषाद प्रवक्ता, अनील दुर्गम बीजापुर जिला अध्यक्ष सभी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

समीर खान को उनके घर से मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है, इनके साथ ही तरुणा बेदरेकर व अन्य नेताओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उन्हें कोतवाली थाना ले जाया गया है।

बस्तर लोकसभा अध्यक्ष समीर खान का कहना है कि प्रधानमंत्री द्वारा किए गए वादों के बाद भी 5 वर्षों में रावघाट रेल लाइन नहीं बन सका और ना ही बस्तर के युवाओं को रोजगार मिला है, लेकिन बस्तर के नगरनार एनएमडीसी स्टील प्लांट निजीकरण होने जा रहा है, जिसका आम आदमी पार्टी द्वारा लगातार विरोध कर रही है, जिसमें रावघाट रेल लाइन को बस्तर तक लाना पड़ेगा साथ ही बस्तर के मासूम आदिवासियों से छल करना भी बंद करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news