सरगुजा

पॉलिसी की रकम वापस दिलाने के नाम पर झांसा देकर ठगी, दिल्ली के 2 बंदी
11-Oct-2023 9:59 PM
पॉलिसी की रकम वापस दिलाने के नाम पर झांसा देकर ठगी, दिल्ली के 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुुर, 11 अक्टूबर। पॉलिसी की रकम वापस दिलाने के नाम पर झांसा देकर ठगी करने के  2 अंतरराज्यीय आरोपियों को थाना सीतापुर एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से नगद 2 लाख 60 हजार  रुपये एवं घटना में प्रयुक्त 2 मोबाइल जब्त किया गया।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी हिरल मिंज सडक़पारा सोनतरई सीतापुर ने 25 सितंबर को थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थी द्वारा पूर्व में पॉलिसी कराई गई थी, जिसका किस्त प्रार्थी नहीं पटा पाया था, घटना दिनांक 09/06/23 को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वयं को आईआरडीए का फण्ड मैनेजर बताते हुए पेंडिंग किस्त नहीं पटाने पर पॉलिसी के बंद होने एवं पॉलिसी में बची हुई राशि को प्रार्थी को वापस प्रदान करने का झांसा देकर प्रोसेसिंग फीस के नाम पर अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 260300/- रुपये की ठगी कर ली गई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सीतापुर में धारा 420,34 भा.द.वि., 66(डी) आई. टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा के निर्देशन में मामले के आरोपियों का शीघ्र पता तलाश कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे।

इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर राजेंद्र मंडावी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ग्रामीण अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे एक संयुक्त टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी।

आरोपियों के सम्बन्ध में साइबर सेल से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर संयुक्त पुलिस टीम को आरोपियों पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई के लिए नोयडा उत्तरप्रदेश भेजा गया था। पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपियों का पता तलाश कर पूछताछ की गई। आरोपियों द्वारा अपना नाम सागर  सिंह उम्र 20 वर्ष नई दिल्ली,  पवन कुमार उम्र 21 वर्ष नई दिल्ली का होना बताये।

आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर कॉल सेंटर के माध्यम से अपराध करना स्वीकार किया गया।  आरोपियों की निशानदेही पर ठगी गई रकम 260300 /-रुपये नगद बरामद किया गया एवं आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2  मोबाइल जब्त किया गया है।  मामले में आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news