सरगुजा

अग्रसेन जयंती महोत्सव में उमड़ रहा जनसैलाब
11-Oct-2023 10:01 PM
अग्रसेन जयंती महोत्सव में उमड़ रहा जनसैलाब

हजारों ले रहे कार्यक्रम का आनंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,11 अक्टूबर। अग्रसेन जयंती महोत्सव के कार्यक्रमों की विशालता देखते ही बनती है। महोत्सव में जनसैलाब उमड़ रहा है। 

अग्रवाल सभा अंबिकापुर के अध्यक्ष  संजय मित्तल  से एवं मीडिया प्रभारी मनोज अग्रवाल (जय अम्बे) ने बताया कि श्री अग्रवाल सभा अंबिकापुर के द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रमों में समूचा अंबिकापुर के अग्रवाल समाज के सभी परिवार सुबह से लेकर शाम तक प्रतिदिन अग्रसेन भवन  एवं होटल मयूरा के डोम में हजारों की संख्या में  कार्यक्रम का आनंद ले रहे हैं।

अध्यक्ष संजय मित्तल ने बताया कि इस वर्ष की जयंती महोत्सव में सबसे बड़ा सराहनीय योगदान होटल मयूरा के संचालक अभिषेक गर्ग ( विक्की) का है , उन्होंने होटल का डोम एवं प्रांगण अग्रसेन जयंती महोत्सव के समस्त कार्यक्रमों के लिए निशुल्क प्रदान कर रखा है।

श्री अग्रवाल सभा अंबिकापुर के प्रतिदिन हो रहे कार्यक्रमों  की श्रृंखला में हमारे समाज के वरिष्ठ नागरिक जनों का जो उम्र के पड़ाव में 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर आनंदमय जीवन का एक नया संदेश देते हैं और आने वाली नवयुग की पीढिय़ों को अपने जीवन का अनुभव बताते हैं। उन्हें हमारी सभा द्वारा उपस्थित हो रहे समाज के अग्रशिरोमणी प्रबुद्धजनों का एवं 75 वर्ष  पूर्ण कर चुकी मातृ शक्ति का साल और श्रीफल से ससम्मान स्वागत किया जाता है।

महिलाओं द्वारा आयोजित हमारी संस्कृति हमारी धरोहर कार्यक्रम का रिजल्ट के जूनियर में प्रथम श्रेया अग्रवाल (पिता ) श्रवण अग्रवाल, द्वितीय आस्था अग्रवाल (पिता) गोविंद अग्रवाल, तृतीय मुस्कान अग्रवाल (पिता) अशोक अग्रवाल, सीनियर में प्रथम रितु गोयल (पति) अमित गोयल,द्वितीय सीमा अग्रवाल (पति) विकास अग्रवाल -कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम संगीता अग्रवाल पति) अमित अग्रवाल, द्वितीय  रेनू गोयल ( पति) सौरभ गोयल रहे।

गरबा नाइट्स का वृहद आयोजन 19 को

प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी  मनोज अग्रवाल ने एक विशेष जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 19 अक्टूबर को  अध्यक्ष संजय मित्तल के द्वारा गरबा नाइट्स का  वृहद आयोजन शहर के मशहूर होटल पर्पल ऑर्किड में अंबिकापुर के सभी अग्रवाल परिवारों के लिए नि:शुल्क प्रवेश की घोषणा की है, जिससे समस्त अग्रजनों के मध्य हर्ष व्याप्त है। साथ ही मित्तल ने अपनी दूरदर्शिता का परिचय देते हुए  कहा कि अति शीघ्र मेरा प्रयास होगा कि समस्त अग्रवाल समाज जो अम्बिकापुर के निवासी है है उनके लिए एक विशेष प्रकार की आईडी बनाई जाएगी जिसके तहत सभी परिवारों  के  बच्चे  से लेकर हर उम्र के सदस्यों की  जानकारी उपलब्ध रहेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news