सरगुजा

पीजी महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग और नेशनल मेंटल हेल्थ प्रोग्राम सरगुजा के मध्य एमओयू
11-Oct-2023 10:02 PM
पीजी महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग और नेशनल मेंटल हेल्थ प्रोग्राम सरगुजा के मध्य एमओयू

मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन, मानसिक विकृतियां व निदान पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 11 अक्टूबर। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर के मनोविज्ञान विभाग द्वारा प्राचार्य डॉ. रिजवान उल्ला की अध्यक्षता और मार्गदर्शन में 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया।  कार्यक्रम में महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग एवं नेशनल मेंटल हेल्थ प्रोग्राम सरगुजा के मध्य एमओयू अनुबंध पर हस्ताक्षर किये गए।

  मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए थीम के अनुसार मानसिक स्वास्थ्य एक सार्वभौमिक मानव अधिकार है पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में मनोविज्ञान की विभाग अध्यक्ष डॉ. तृप्ति विश्वास द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया।

 प्राचार्य डॉ. रिजवान उल्ला ने अपने उद्बोधन में आधुनिक समय में उत्पन्न हो रहे हैं मानसिक संघर्ष के कारण प्रभावों एवं दैनिक दिनचर्या को व्यवस्थित करके मानसिक रूप से कैसे स्वस्थ रह सकते हैं, इस पर विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  अंचल ओझा ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य को समझना जटिल है, क्योंकि सामान्य दिखाई देने वाला व्यक्ति मानसिक एवं अंतरिक स्थिति में असामान्य महसूस कर सकता है। इसके अंतर्गत उन्होंने कैसे मानसिक रूप से स्वस्थ और संतुष्ट रह सकते हैं, इस पर अपने विचार उदाहरण सहित प्रस्तुत किया।

 विशिष्ट अतिथि डॉ. सुमन कुमार क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट एनएचपी सरगुजा ने मानसिक विकृतियों के लक्षण एवं निदान के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित आर्ट ऑफ लिविंग की शिक्षिका  ममता तिवारी ने अपने वक्तव्य में बताया कि आंतरिक खुशी से कैसे हम मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं, इसी के अंतर्गत बलून एक्टिविटी के माध्यम से तनाव प्रबंधन एवं मेडिटेशन करवाया।

 डॉ. अनिल सिंह प्राध्यापक भूगोल ने कहा कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन अच्छी पहल है।

कार्यक्रम का संचालन मनोविज्ञान विभाग की जन भागीदारी शिक्षिका सोहनी सिंह द्वारा किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग एवं नेशनल मेंटल हेल्थ प्रोग्राम सरगुजा के मध्य एमओयू अनुबंध पर हस्ताक्षर किये गए।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में लैब टेक्नीशियन मनोविज्ञान विभाग श्रीमति अल्पना भारती एवं मनोविज्ञान विभाग के विद्यार्थी आर्यन, ज्योति टंडन, सरिता, नेहा, मुस्कान ठाकुर रागिनी, वसीम, वंदना, महेश्वर यादव, चिवेक पांडे, गोल्डन सिंह, अभिषेक, सपन, लोकेंद्र इत्यादि विद्यार्थियों की सक्रिय भूमिका रही।

इस कार्यक्रम में प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक सराठे एवं नगर के पत्रकार सहित महाविद्यालय के डॉ. रमेश जायसवाल, डॉ. ममता गर्ग, डॉ. प्रतिभा सिंह, देव प्रकाश दुबे, आशीष दुबे, कुलदीप चतुर्वेदी, शशिकला सनमानी, किरण मिज, गिरिजा सिंह, अनुजा कुजूर पूनम सोनवानी, डॉ बृजेश कुमार, डॉ. माधवेंद्र तिवारी, डॉ उमेश पांडेय, डॉ पियूष पांडे, डॉ. विजय लक्ष्मी शास्त्री एवं सुसन्ना लकड़ा की गौरवपूर्ण उपस्थिति रही। अंत में आभार प्रदर्शन सहायक प्राध्यापक मनोविज्ञान ज्योति लकड़ा द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news