सरगुजा

टॉकीज का शुभारंभ के दिन से ही छत्तीसगढ़ी फिल्म देखने हाउसफुल शो चल रहा
13-Oct-2023 3:27 PM
टॉकीज का शुभारंभ के दिन  से ही छत्तीसगढ़ी फिल्म देखने हाउसफुल शो चल रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,13 अक्टूबर।
बुधवार को लखनपुर नेशनल हाईवे जुनाड़ीह के पास जायसवाल टॉकीज का उद्घाटन किया गया,  साथ ही छत्तीसगढ़ी फिल्म देख झन फंस जाबे के कुछ मनोरम दृश्य सरगुजा के लखनपुर क्षेत्र के कुंवरपुर नवापारा  केवरी लखनपुर बस स्टैंड में  स्थानीय कलाकारों के द्वारा फिल्माया गया है, जिसे देखने के लिए जायसवाल टॉकीज में 11 अक्टूबर से हर शो हाउसफुल चल रहा है।

इस छत्तीसगढ़ी फिल्म में स्थानीय कलाकारों के अपनी प्रतिभा दिखाई है। लखनपुर में पदस्थ शिक्षक दुष्यंत कुमार ने इस छत्तीसगढ़ी फिल्म में पुलिस का रोल निभाया है। उन्होंने बताया कि फिल्म में आज की आधुनिक युग में जो लोगों के भाग-दौड़ की जिंदगी गुजर रहा है, उन सभी को इस फिल्म की माध्यम से दिखाया गया है। तीन शो फिल्म दिखाई जा रही है, सरगुजा अंचल के लखनपुर के कलाकारों को देखकर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है, जिस वजह से इस छत्तीसगढ़ी फिल्म को देखने के लिए भीड़ उमड़ी हुई है ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news