रायगढ़

एक ही रात में गजराजों ने 7 मकानों को पहुंचाया नुकसान
13-Oct-2023 3:43 PM
एक ही रात में गजराजों ने 7 मकानों को पहुंचाया नुकसान

फसलों को भी रौंदा, 23 हाथियों का दल कर रहा विचरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 अक्टूबर।
छत्तीसगढ़ के नवगठित सारंगढ़ बिलाईगढ़ के सारंगढ वन मंडल के गोमर्डा अभ्यारण्य में इन दिनों 23 जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इसी क्रम में बुधवार की  रात जंगली हाथियों का झुंड गोमर्डा अभ्यारण्य के भीतर अचानक गांव में पहुंच गया और यहां लगभग सात किसानों के कच्चे मकान क्षतिग्रस्त करते हुए फसलों को भी चौपट कर दिया। जहां वन विभाग के द्वारा गुरुवार की सुबह नुकसान का आंकलन कर मुआवजा के लिए आगे की प्रक्रिया की जा रही है।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात गोमर्डा अभ्यारण्य क्षेत्र के घने जंगलों से निकल कर करीब 23 हाथियों का दल अचानकपाली गांव तक पहुंच गया। यहां खेतों में चलकर काफी मात्रा में हाथियों ने फसल चौपट कर दिया। साथ ही साथ लगभग 7 किसानों के झोपड़ीनुमा मकानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथियों की आमद की जानकारी लगते ही रात में विभागीय अमला मौके पर पहुंच गया और ग्रामीणों की मदद से हो हल्ला कर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा गया। सुबह विभाग के कर्मचारी फसलों और क्षतिग्रस्त मकानों के आंकलन में जुट गए हैं। नुकसान के आंकलन के बाद ग्रामीणों को मुआवजा दिया जाएगा।  

हाथी प्रभावित गांव में दहशत

हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए विभाग लगातार अलर्ट मोड पर है। डीएफओ सहित विभाग के अन्य अधिकारी लगातार हाथियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वहीं जिसका नतीजा कल देखने को मिला कि हाथियों की जानकारी होने पर शाम को ही अचानकपाली गांव में मुनादी करा कर सर्तक रहने कहा गया। साथ ही कई ग्रामीणों को यहां से हटा कर दूसरे जगह ठहरा दिया गया था। इससे कल कोई जनहानि नही हुई और विभाग की सतर्कता से बड़ी घटना होते होते भी टल गई।

जंगली हाथियों पर लगातार की जा रही निगरानी

हाथियों की निगरानी की जा सके इसके लिए ट्रेकर नियमित रूप से ट्रेकिंग करते हुए विभागीय अधिकारियों को हाथियों की जानकारी दे रहे हैं। यही नहीं जिन क्षेत्रों में हाथियों की चहलकदमी देखी जा रही है। वहां के आसपास के गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों को भी सतर्क किया जा रहा है। ताकि क्षेत्र में कोई बड़ी घटना न हो सके।

23 हाथियों का क्षेत्र में कर रहा विचरण

इस संबंध में सारंगढ़ वन मंडल के डीएफओ गणेश यू आर ने बताया कि 23 हाथियों का दल अचानकपाली गांव तक पहुंचा था। कुछ कच्चे मकानों और फसल को नुकसान किया गया है। ग्रामीणों को पहले ही अन्य जगह ठहरा दिया गया था। कोई जनहानि नही है। नुकसान का आंकलन कर मुआवजा की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news