सरगुजा

मोपेड की टक्कर से बाइक सवार गिरा सडक़ पर, तेज रफ्तार ट्रक के नीचे आने से मौत
13-Oct-2023 10:46 PM
 मोपेड की टक्कर से बाइक सवार गिरा सडक़ पर, तेज रफ्तार ट्रक के नीचे आने से मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 13 अक्टूबर। शुक्रवार की शाम नगर के रिंग रोड नमनाकला में मोपेड की टक्कर से बाइक सवार सडक़ पर गिर गया, तभी तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौके पर मौत हो गई। बाइक सवार के शव को पुलिस ने काफी मशक्कत करते हुए बाहर निकाला।

दरअसल, कब्रिस्तान जाने वाली गली से एक मोपेड बाहर रिंग रोड की ओर निकली ही थी कि अचानक बाइक सवार सामने आ गए। मोपेड की टक्कर से बाइक सवार सडक़ पर गिर गया था। सडक़ पर गिरते ही उसे ट्रक ने रौंद डाला। घटना के दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ इक_ी हो गई थी। काफी देर तक उक्त मार्ग में जाम का माहौल बना रहा। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। कोतवाली पुलिस ने उक्त मार्ग पर आवागमन सुचारू करते हुए मामले की जांच में जुट गई है।

 शुक्रवार की शाम नगर के रिंग रोड नमना कला रास्ते से जा रहे मोटरसाइकिल सवार अविनाश एक्का व विनोद को कब्रिस्तान गली से निकली मोपेड ने टक्कर मार दी। मोपेड की टक्कर से बाइक सवार सडक़ पर जा गिरे। इस दौरान गांधी चौक की ओर से बिलासपुर चौक की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीएफ 5575 ने बाइक से नीचे गिरे अविनाश को रौंद डाला और कुछ दूर तक घसीटते ले गया। युवक का शव ट्रक के चक्के के नीचे फंस गया था।

 घटना के बाद उक्त मार्ग से आने जाने वालों वह स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई थी। सूचना पर कोतवाली पुलिस सहित यातायात पुलिस मौके पर पहुंची। किसी तरह ट्रक के नीचे फंसे मोटरसाइकिल चालक के शव को बाहर निकल गया।

इस हादसे के बाद रिंग रोड में आगमन काफी देर तक बाधित रहा। मृतक अविनाश लुंड्रा क्षेत्र के ग्राम गहिला का बताया जा रहा है। वह नगर में अपने रिश्तेदार के घर रहकर पल्लेदारी का काम कर रहा था। उसके साथ उसका साथी विनोद भी मोटरसाइकिल पर मौजूद था, जिसे कोई चोट नहीं पहुंची है। बताया जा रहा है कि दोनों गाड़ाघाट की ओर से आ रहे थे और घर की ओर जा रहे थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news