सरगुजा

लखनपुर में पहुंचा हाथी दल, धान फसल को नुकसान
14-Oct-2023 8:40 PM
लखनपुर में पहुंचा हाथी दल, धान फसल को नुकसान

उमड़ी भीड़ को वनविभाग की टीम ने दी समझाईश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 14 अक्टूबर। आज तडक़े नगर लखनपुर के वार्ड क्रमांक 1 व 2 झिनपुरीपारा में 11 जंगली हाथी आ गए। धान फसल को नुकसान पहुंचाया है। एनएच रोड को पार करते हुए हाथी दल अभी भी लखनपुर के कुंवरपुर के ग्राम झड़ीपुर जंगल में डेरा जमाए बैठे हुए हंै, जिससे नगर में दहशत का माहौल है।   वहीं हाथियों को देखने उमड़ी भीड़ को वनविभाग की टीम ने समझाईश देते हुए वापस भेजा।        

शनिवार की तडक़े करीब 5.30 बजे जंगली हाथियों का दल ग्राम पंचायत  जोधपुर (झारपारा) रझाखार होते हुए नगर में प्रवेश किया। हाथियों को देखने जनसैलाब उमड़ पड़ा।

 चुल्हट नदी को अपना रास्ता बनाते हुए नदी के बीचों-बीच हाथियों का दल नदी चुल्हट के सतीघाट में बने फिल्टर प्लांट के पास से नगर पंचायत द्वारा बनाये गये पार्क के दरवाजे रेलिंग आदि को तोड़ते हुए दक्षिण दिशा में स्थित नागाबाबा मठ के किनारे खेतों में होते हुए रानी बगीचा के रास्ते जूनाडीह कुंवरपुर प्राचीन सतबहिनी बांध करमी घुटरा जंगल की ओर बढ़ते चले गये।

 विदित हो कि 11 जंगली हाथियों का ये दल उदयपुर /लखनपुर वनपरिक्षेत्र में करीब दो-तीन महीने से डेरा जमाये हुये हैं।  गौरतलब है कि अभी चंद दिनों पहले लखनपुर परिक्षेत्र के ग्राम अमगसी बनखेता पारा चैनपुर उमरौली पहुंच कर हाथियों के दल ने उत्पात मचा अपने गंतव्य की ओर वापस लौट गये थे।

नगर में प्रवेश के बाद चुल्हट नदी सतीघाट पार्क में लगे तरंगित बिजली तार के चपेट में आने से एक हाथी को करंट भी लगा, जिससे वह गिर गया। गनीमत कि बाल-बाल बच गया।

नगर में पहुंचे जंगली हाथियों ने धान फसल को नुकसान पहुंचाया है। एनएच रोड को पार करते हुए 11 हाथियों का दल अभी भी लखनपुर के कुंवरपुर के ग्राम झड़ीपुर जंगल में डेरा जमाए बैठे हुए हंै। लखनपुर नगर में दहशत का माहौल बना हुआ है कि कभी भी हाथियों का दल लखनपुर नगर में प्रवेश कर सकता है। 

 5 बजे भोर में हाथियों का दल नगर के अस्पताल रोड पर करते हुए जिनपुरी पारा की ओर विचरण कर रहे थे। शनिवार को 10 बजे के बाद वन विभाग की टीम तैनात है। मौके पर पहुंचे लोगों को समझाइश दे रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news