जान्जगीर-चाम्पा

पीठासीन व मतदान दल अफसरों को प्रशिक्षण
20-Oct-2023 4:11 PM
पीठासीन व मतदान दल अफसरों को प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 20 अक्टूबर।
कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण विकासखण्ड स्तर पर 17 एवं 18 अक्टूबर 2023 तथा 19 एवं 20 अक्टूबर 2023 को आयोजित किया जा रहा है, जिसके तहत 19 अक्टूबर को विकासखंड अकलतरा के डॉ.इंद्रजीत सिंह महाविद्यालय में प्रशिक्षण केन्द्र बनाया गया है। 

इसी प्रकार बलौदा विकासखंड के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, नवागढ़ विकासखंड के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, चांपा के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, पामगढ़ विकासखंड के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय एवं बम्हनीडीह विकासखंड के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रशिक्षण आायोजित किया गया।

प्रशिक्षण में ईवीएम द्वारा मतदान की कार्यप्रणाली, मतदान दलों को ईवीएम को मतदान के लिए तैयार करने, ईवीएम के बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट की कार्यप्रणाली, मतदान के दौरान सावधानी, एवं आवश्यक कार्रवाई एवं प्रक्रिया, बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट की सीलिंग की प्रक्रिया तथा मतदान संपन्न होने के बाद सामग्री जमा करने की निर्धारित प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी मतदान दलों को प्रदान करने के लिए प्रशिक्षकों को निर्देशित किया। प्रशिक्षण स्थलों का अपर कलेक्टर लवीना पांडेय एवं सर्व एसडीएम सहित संबंधित अधिकारियों ने निरीक्षण किया। 

इस दौरान अपर कलेक्टर लवीना पांडेय ने प्रशिक्षण के लिए आए सभी अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने एवं प्रैक्टिकल करके देखने हेतु प्रेरित किया।

इसी प्रकार 20 अक्टूबर को अकलतरा विकासखंड के डॉ इंद्रजीत सिंह महाविद्यालय, बलौदा विकासखंड के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, जांजगीर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, खरौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय एवं बम्हनीडीह विकासखंड के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news