रायपुर

इस बार सभी मोहल्लों वार्डों में पथ संचलन
22-Oct-2023 3:47 PM
इस बार सभी मोहल्लों वार्डों में पथ संचलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 अक्टूबर। नवरात्रि और विजयादशमी के मौके पर आरएसएस ने अपने परंपरागत पथ संचलन के आयोजन में इस बार अहम बदलाव किया है । सर संघचालक मोहन भागवत के निर्देश पर रायपुर महानगर ईकाई ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम न करते हुए राजधानी की सभी नगर ईकाइयों (वार्ड मोहल्लों )में अलग अलग पथसंचलन और सभा किया जा रहा है। ताकि बस्ती, मोहल्लों में संघ का संदेश पहुंचाया जा सके। ये इकाइयां अपनी सुविधा अनुसार शनिवार से इसकी शुरुआत कर चुकीं हैं। इस दौरान स्वयंसेवक अपने अपने नगर कहे जाने वाले वार्ड, मोहल्लों में स्थापित दुर्गा पंडालों के पास आरती के समय जयघोष करेंगे। इसी सिलसिले में रविवार को प्रात: मां चंद्रघंटा प्रभात शाखा के स्वयंसेवकों ने विजयादशमी पर पथ संचालन पश्चात स्थापित दुर्गोत्सव पंडालों मे घोष वादन कर मां की आराधना की। कल टिकरापारा हरदेवलाला मंदिर में होगा। वहीं 24 अक्टूबर को पुरानी बस्ती, लाखेनगर, सुंदर नगर,प्रोफेसर कॉलोनी,राधास्वामी नगर के स्वयंसेवक पथ संचलन करेंगे।

इसी तरह से टिकरापारा नगर का पथसंचलन मंगलवार सुबह 7 बजे करेंगे। यह संचलन और सभा मोती नगर गार्डन बोरियाखुर्द में होगा। इसे प्रांत सह व्यवस्था प्रमुख श्री किशोर,  और अध्यक्षता रूप सिंह साहू करेंगे।

माधव नगर शाखा के स्वंयसेवक 24 को श्रीराम मंदिर बैरन बाजार में विजय दशमी उत्सव मनाएंगे। इसके मुख्य वक्ता संघ चालक रायपुर महानगर महेश बिड़ला होंगे।

इसी तरह से शंकर नगर के स्वयं सेवक सिंचाई कॉलोनी सांई मंदिर के सामने सुबह 7 बजे पथ संचलन करेंगे जहां प्रांत संचालक डॉ. पुर्णेंदु सक्सेना मुख्य वक्ता होंगे। संत कबीर शाखा का पदसंचलन दशहरा मैदान कबीर नगर में आयोजित है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news