रायपुर

शहर के मध्य सबसे बड़े रावण का दहन सप्रे स्कूल में, पतंग और मंजे का होगा नि:शुल्क वितरण
22-Oct-2023 8:32 PM
शहर के मध्य सबसे बड़े रावण का दहन सप्रे स्कूल में, पतंग और मंजे का होगा नि:शुल्क वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 अक्टूबर। शहर के सप्रे स्कूल मैदान में  24 को सबसे बड़े रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। बुढ़ापारा दशहरा उत्सव समिति का आयोजन का 13 वर्ष । इस वर्ष यहाँ 55 फिट ऊँचे रावण और 45-45 फिट के कुम्भकर्ण और मेघनाथ के पुतले का दहन किया जाएगा। 24 अक्टूबर को दहन से पहले  पतंग बाजी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है जिसमें प्रथम पुरस्कार 3100, द्वितीय पुरस्कार 2100 एवं तिथि पुरस्कार 1100 रखा गया है। इसके लिए बच्चों को पतंग और मंजे का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा।

समिति अध्यक्ष लक्ष्मण गवली, अजय देवांगन, राम लोखंडे, महावीर मालू ,संदीप बोस ने बताया कि इस आयोजन की नींव बुढ़ापारा के युवा सदस्यों के साथ मिलकर मनीष वोरा ने रखी थी. श्री वोरा के नेतृत्व में लगातार 11 वर्षों तक इस आयोजन का स्वरूप प्रतिवर्ष भव्य होता गया।

55 फिट ऊँचे इस विशालकाय रावण का निर्माण छत्तीसगढ़ के स्थानीय कलाकारों द्वारा ही किया जा रहा है. आयोजन का एक और मुख्य आकर्षण 30 मिनट तक लगातार चलने वाली आतिशबाजी भी होगी. जिसका आनंद आमजन शाम 6:45 बजे से ले सकेंगे, कार्यक्रम का आगाज दोपहर 12 बजे पतंगबाजी से होगा।

दशहरा सांस्कृतिक महोत्सव समिति बोरियाखुर्द द्वारा खेल मैदान में मंगलवार को रावण दहन किया जाएगा। उस दिन दिनभर के कार्यक्रम होंगे। सुबह 10 बजे पतंग उत्सव, दोपहर 3 बजे सांस्कृतिक नृत्य, शाम 4 बजे रामलीला, और उसके बाद पुतला दहन के साथ आतिशबाजी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news