बस्तर

बस्तर दशहरा के लिए आए ग्रामीण हेलीकॉप्टर देख खुश हुए
25-Oct-2023 4:40 PM
बस्तर दशहरा के लिए आए ग्रामीण  हेलीकॉप्टर देख खुश हुए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 25 अक्टूबर।
कोंडागांव जिले के केशकाल ब्लॉक के अंतर्गत हिचका गांव के ग्रामीणों का खुशी का ठिकाना उस समय बढ़ गया, जब गांव के लोग एयरपोर्ट हेलीकॉप्टर देखने के लिए आ पहुंचे, गांव के लोगों की खुशी को देखते हुए प्रबंधन ने भी उन्हें अंदर जाने की अनुमति दे दी।

गांव के लोगों ने बताया कि वे सभी लोग बस्तर दशहरा देखने के लिए आए हुए थे, लेकिन जैसे ही एयरपोर्ट पहुंचे, वे सभी गेट के सामने खड़े हो गए। गांव वालों का कहना था कि आसमान में उड़ता हेलीकॉप्टर तो उन्होंने कई बार देखा था, लेकिन इसे नजदीक से देखने की चाहत ने हिचका गांव के दर्जनों आदिवासियों को एयरपोर्ट पहुंचने मजबूर कर दिया।

हिचका निवासी मनीषा ने बताया कि वे सभी बस्तर दशहरा की रस्म में शामिल होने यहां पहुंचे, केशकाल इलाके के अंदरुनी गांव हिचका के आदिवासी दल-बल के साथ एयरपोर्ट पहुंचे और हेलीकॉप्टरों को लैंडिंग और टेकऑफ करते देख अचरज में दिखे, भीड़ में छोटे बच्चे भी थे, जिनके चेहरे पर कौतुहल दिख रहा था।

सुमित्रा मंडावी ने बताया कि भीड़ में शामिल आदिवासियों की सादगी और अज्ञानता की बानगी यह दिखी कि एयरपोर्ट पहुंचकर हेलीकॉप्टर और विमान देखने के दौरान जब महिलाओं से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वे रेलवे स्टेशन आए हैं ताकि विमान देख सकें।

देवनारायण सलाम हिचका निवासी ने बताया कि बस्तर दशहरा की रस्मों में शामिल होने के बीच जब समय मिला तो सभी लोग एयरपोर्ट पहुंचे और उनके विनम्र आग्रह को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन ने भी उन्हें विमान देखने की अनुमति दे दी। छोटे बच्चे हेलीकॉप्टर देख काफी खुश नजर आ रहे थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news