रायपुर

कांग्रेस विधायक किस्मतलाल नंद जोगी पार्टी में शामिल
26-Oct-2023 4:50 PM
कांग्रेस विधायक किस्मतलाल  नंद जोगी पार्टी में शामिल

 मजबूत बागियों को जोगी पार्टी का सहारा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 अक्टूबर।
कांग्रेस की टिकट से वंचित नेता अब जोगी कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं। इस कड़ी में सराईपाली से कांग्रेस विधायक किस्मतलाल नंद ने जोगी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। नंद की टिकट काट दी गई है। यही नहीं, कई अन्य जगहों से मजबूत बागी नेता, जोगी कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। 

सरायपाली से कांग्रेस के विधायक केएल नंद गुरूवार को रायपुर आकर जोगी कांग्रेस की सदस्यता ली। उन्हें जेसीसीजे अध्यक्ष रेणु जोगी, और अमित जोगी, हरिदास भारद्वाज ने गुलाबी दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। कांग्रेस ने नंद की टिकट काट दी है। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि नंद सरायपाली से जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ेंगे या नहीं। वैसे पार्टी हर उस नेता या पूर्व विधायकों को टिकट देने की तैयारी में है जिन्हें भाजपा, कांग्रेस ने नहीं दिया है। नंद ने कल ही शिकायत की थी कि कांग्रेस प्रत्याशी चातुरी नंद या इस्तीफा मंजूर न होने के बाद भी उन्होंने नामांकन दाखिल कर दिया है।

दूसरी तरफ, महासमुंद नगर पालिका की अध्यक्ष राशि महिलांग भी जोगी कांग्रेस से जुड़ गई हैं। राशि को महासमुंद सीट से प्रत्याशी बना दिया गया है। लोरमी से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रहे सागर सिंह बैस को जोगी कांग्रेस ने प्रत्याशी बना दिया है। जोगी परिवार के दो सदस्य मौजूदा विधायक श्रीमती डॉ. रेणु जोगी, कोटा से और ऋचा जोगी अकलतरा सीट से चुनाव मैदान में उतर रही हैं। पार्टी के नेताओं का कहना है कि आने वाले दिनों में कई और नेता जोगी कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। पार्टी ने सामरी-प्रभाबेला मरकाम, मुंगेली-सरिता भारद्वाज, जांजगीर-चांपा-रविन्द्र द्विवेदी को उम्मीदवार बनाया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news