रायपुर

दादाबाड़ी में महाश्रुत स्कंध अनुष्ठान
26-Oct-2023 6:49 PM
दादाबाड़ी में महाश्रुत स्कंध अनुष्ठान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 अक्टूबर। शुभंकरा श्रीजी की उपस्थिति में 27वें नवकार दरबार का भव्यता के साथ आयोजन किया जा रहा है। तप-जप और साधना के क्रम में गुरूवार की सुबह श्री महाश्रुत स्कंध अनुष्ठान के मंत्रों से दादाबाड़ी प्रांगण गूंज उठा। श्री महाश्रुत स्कंध अनुष्ठान के लाभार्थी श्री समीरमल प्रकाशचंद अशोक बुरड रहे। इसी क्रम में दोपहर को राजस्थानी थीम पर मेहंदी सांझी हुई, जिसकी मनोहरमय प्रस्तुति श्रीमती विधी लोढ़ा, दुर्ग ने दी और संयोजक एसपीजी महिला विंग रहे। वहीं, हाई-टी के लाभार्थी श्रीमती कमलादेवी भीखमचंद लोढ़ा, पण्डरिया, रायपुर है। दादाबाड़ी में शाम को कौन बनेगा ज्ञानपति का आयोजन किया गया, जिसकी प्रस्तुति शीतल बहु मंडल द्वारा ने दी।

मां पद्मावती की चुनरी और सर्वमंगल अनुष्ठान कल: नवकार दरबार के अंतर्गत दादाबाड़ी में शुक्रवार को सुबह 8.45 बजे सर्वमंगल अनुष्ठान होगा, जिसके लाभार्थी श्री महेंद्र , सौरभ धाड़ीवाल रायपुर है।

दोपहर 2 बजे मां पद्मावती की चुनरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसका ड्रेस कोड लाल रंग रखा गया है। मां पद्मावती की चुनरी कार्यक्रम की प्रस्तुति कुमारी कोमल गोलछा, फलोदी देंगी। हाई-टी के लाभार्थी संजुदेवी अशोक कुमार आकांक्षा पूर्वेश तातेड़ रायपुर है। इसकी क्रम में रात 8 बजे प्रभु भक्ति होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news