रायपुर

मामूली बात पर मारपीट एक दर्जन प्रकरण
26-Oct-2023 6:50 PM
मामूली  बात पर मारपीट एक दर्जन प्रकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 अक्टूबर। राजधानी और उसके आसपास लगे थाना इलाकों में एक दर्जन से अधिक जबरन गाली गलौज कर मारपीट के प्रकरण दर्ज किए गए हैं। दशहरा के दूसरे दिन यानी 25 अक्टूबर को एक ही दिन में दर्जनों मारपीट के मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है।

पठान बोलने पर चाकू मारा

मंदिरहसौद  के ग्राम नवागांव ओव्हर बृज के पास मामूली बात को लेकर मारपीट हो गई। अब्बास और उसके अन्य साथी ने महेंद्र से गाली गलौज कर मारपीट की। जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे किसी धारदार चीज से महेंद्र पर वार कर घायल कर वहां से फरार हो गए।

बकतरा निवासी महेंद्र ने मंदिर हसौद थाना जाकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। महेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह बुधवार को ग्राम नवागांव के ओव्हर बृज के पास गया था। जहां पर अब्बास और उसके साथी वहीं पर थे। जिसे पठान कहकर आवाज देने पर वे नाराज हो गए। और गाली गलौज करने लगे थे। जिसका विरोध करने पर अब्बास औश्र उसके साथी मारपीट करने लगे इसी बीच उसने अपने पास रख ेकिसी धारदार चीज से मारकर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने अब्बास और उसके साथी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

रिक्शा में बैठ सिगरेट पीने पर विवाद

खम्हारडीह इलाके के विजय नगर अवंतिविहार के पास  एक ई रिक्शा चालक के साथ मारपीट हो गई। ई रिक्शा चालक ने सवारी को आटो में सिगरेट पीने से मना किया तो  प्रिंस बाग नाम का युवक जो आटो में था ने इस बात पर जबरन गाली गलौज कर मारपीट की।

बदला लेने युवक को पीटा

गंज इलाके में रेलवे स्टेशन के पास पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई। सागर मानिकपुरी जीतू और सोना ने रामनगर निवासी जगदीश पोटनुरू के साथ गाली गलौल कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। जगदीश ने इसकी रिपोर्ट गंज थाना में दर्ज कराई है।  पुलिस ने सागर मानिकपुरी, जीतू और सोना के खिलाफ 294, 506, 323, 34 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है।

रास्ता रोक पिटाई

कुशालपुर आदर्श नगर के पास दो लडक़ों में मामूली बात पर मारपीट हो गई। परवन गोस्वामी ने मोहल्ले के ही रहने वाले चैतन्य गोस्वामी को बाइक से जाते समय रास्ता रोकर किसी पुरानी बात को लेकर जबरन गाली गलौज और मारपीट की। जिसके बाद परवस गोस्वामी ने चैतन्य के बाइक में भी तोडफ़ोड कर दी। इसकी रिपोर्द चैतन्य ने पुरानी बस्ती थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने परवस गोस्वामी के खिलाफ 341, 294, 506, 323, 427 का अपराध दर्ज किया है। इसी तरह के प्रकरण विधानसभा, खरोरा, नेवरा, उरला, धरसीवां और सिविल लाइन थानों में भी दर्ज किए गए।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news