बस्तर

हैप्पी स्टील्स टेनिस मास्टर्स स्पर्धा, सिंगल्स-डबल्स के मुकाबले हो रहे
28-Oct-2023 7:20 PM
हैप्पी स्टील्स टेनिस मास्टर्स स्पर्धा, सिंगल्स-डबल्स के मुकाबले हो रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 28 अक्टूबर। टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. केएल आजाद ने बताया कि जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम के टेनिस कोर्ट में हैप्पी स्टील्स टेनिस मास्टर्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

 संभाग स्तरीय यह प्रतियोगिता का यह सफलतापूर्वक तीसरा वर्ष है, इस प्रतियोगिता में मेन्स सिंगल्स एवं डबल्स के मुकाबले हो रहे हैं।

एसोसिएशन के सचिव थॉमस फिलिप ने कहा कि यह प्रतियोगिता 24 अक्टूबर से प्रारंभ की गई है, इसमें संभाग के प्रतियोगियों ने भाग लिया है, जिसमें 7 टीमों ने हिस्सा लिया। इन 7  टीमों को लेकर एक पूल बनाया गया और सभी मैच लीग रखे गए, जिसमें सभी टीमों को आपस में 6 मैच खेलने थे और जीतने वाली टीम को हर जीत पर 2 अंक दिए गए, पूल में अग्रणी 4 टीमों को सेमीफाइनल में जगह दी गई।

टूर्नामेंट मैनेजर  जोगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि  28 अक्टूबर को मेंस डबल्स के सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले खेले गए, जिसमें प्रथम मैच कोर्ट नंबर 1 पर कुणाल चालीसगांवकर/राहुल सिंह विरुद्ध थॉमस फिलिप/विश्वनाथ नायडू के मध्य खेला गया, लम्बे चले रोमांचक मैच में कुणाल/राहुल ने 9-7 से यह मैच जीत फाइनल में प्रवेश किया, वहीं कोर्ट नंबर 2 पर चले मैच में तेजेश सिंह नेगी/मनोज पटेल विरुद्ध के.एल.आजाद/हरदीप सिंह के मध्य दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया जिसमें के.एल.आज़ाद विरुद्ध/हरदीप सिंह की टीम ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।

दोनों सेमीफाइनल के अंपायर क्रमश: मोक्ष प्राशर एवं जोगेंद्र पाल सिंह रहे, थोड़े ही अंतराल के बाद कुणाल चालीसगांवकर/राहुल सिंह एवं विरुद्ध के.एल.आज़ाद/हरदीप सिंह के मध्य फाइनल मैच खेला गया जिसमें रोमांचक मैच में कुणाल चालीसगांवकर/राहुल सिंह की टीम ने 9-6 से जीत हासिल कर ट्राफी पर कब्जा किया।

फाइनल के अंपायर मोक्ष प्राशर रहे, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष फिऱोज़ बस्तरिया ने बताया की सभी टीमों का प्रदर्शन उम्मीद से बहुत ही अच्छा रहा, खासकर नए खिलाडियों का खेल देखने लायक था।

उन्होंने कहा कि बस्तर क्षेत्र में प्रतिभाओ की कमी नहीं है ऐसे टूर्नामेंट लगातार होने चाहिए ताकि बस्तर जैसे क्षेत्र से नयी प्रतिभाये और निखर के आ सके हमारा प्रयास निरंतर जारी है।

 टूर्नामेंट मैनेजर जोगेंद्र पाल सिंह ने कहा की मेंस सिंगल्स के मैचेस सोमवार से प्रारंभ होने है, जूनियर लेवल के खिलाडियों में मैचेस भी शाम को आयोजित किये जा रहे है जिसका सेमीफाइनल और फाइनल रविवार की सुबह होना है।

 इस अवसर पर समस्त टेनिस खिलाडी थॉमस फिलिप, मनोज पटेल, फिऱोज़ बस्तरिया, श्याम पंजियार, तेजस सिंह नेगी, मोक्ष प्राशर, जोगेन्द्र पाल सिंह, विश्वनाथ नायडू, प्यारेलाल शर्मा, मुकेश मिश्रा, जगतराम साव, नोहर सिंह राजपूत, दिव्यांश सिंह, एन.रोहित, मयंक पठारिया, आदि विश्वकर्मा, इवान मिंज ऑस्टिन जोयल और दर्शक उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news