रायपुर

17 हजार वर्ग फीट भूखंड पर कब्जा और उसे बेचकर धोखाधड़ी की, 420 दर्ज
29-Oct-2023 4:07 PM
17 हजार वर्ग फीट भूखंड पर कब्जा और उसे बेचकर धोखाधड़ी की, 420 दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 अक्टूबर। 17 हजार वर्ग फीट भूखंड पर कब्जा और उसे बेचकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है । डीडी नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस, पटवारी, रजिस्ट्री आफिस के लोगों से भी पूछताछ करेगी।

पुलिस के मुताबिक बरसाना एंक्लेव टाटीबंध आमानाका निवासी चैतन्य टावरी ने कल रात  रिपोर्ट लिखाई है।

चैतन्य की चंगोराभाठा खसरा नंबर 216/1 से 5 तक में 17439 वर्ग फीट जमीन है। इस पर 6 सितंबर 16 से 28-10-23 के बीच कन्हैयालाल मोटवानी,जगदीश, पुरुषोत्तम ने कब्जा किया। इतना ही नहीं इन लोगों ने यह जमीन, चैतन्य की सहमति के बिना  अपने नाम रजिस्ट्री भी करा ली और उसे दूसरे खरीदारों के बेचा भी। इस धोखाधड़ी पर चैतन्य की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 420,120,34 का अपराध दर्ज कर लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news