बस्तर

डीएन इवेंट्स में पहली बार प्रदेश स्तरीय गरबा
29-Oct-2023 9:26 PM
डीएन इवेंट्स में पहली बार प्रदेश स्तरीय गरबा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 अक्टूबर।
शहर में पहली बार प्रदेश स्तरीय गरबा आयोजन गरबा डिलाइट, डीएन इवेंट्स के द्वारा किया गया। डीएन इवेंट की फाउंडर निहारिका मोदी द्वारा कार्यक्रम की जानकारी दी। 

इवेंट में शहर के विभिन वर्ग शामिल हुए आयोजन में डीजे रविनेश (राजनांदगाव) व डीजे मार्वल द्वारा अपनी प्रस्तुति दिया गया। कार्यक्रम में डांडिया, रास गरबा के साथ साथ ढोल की प्रस्तुति भी हुई है, जिसे दूसरे प्रदेश से आए कलाकारों ने पेश किया। कार्यक्रम में छोटे बच्चों के मनोरंजन हेतु उनके लिये खेलने की व्यवस्था भी की गयी थी। 

कार्यक्रम की शोभा एक विशाल मंच बढ़ाने वाला है जिसमें विभिन कलाकार अपनी प्रस्तुति दिए। कार्यक्रम में कूपन प्रतियोगिता भी इस आयोजन में शामिल किया गया था, इसमें अनेकों प्रकार कर पुरस्कार जिसमें बेस्ट कपल बेस्ट, ड्रेस बेस्ट गरबा, जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में आईफोन 15 प्रो भेंट स्वरूप दिया गया, साथ में अनेकों प्रकार के फूड स्टॉल की भी व्यवस्था की गई है, जिसमें मुख्य रूप से अर्बन अफेयरस, वासु दोसा, नेचुरल जूस, अमूल आइस क्रीम, आदि शामिल थे।

कार्यक्रम का संचालन भिलाई की एंकर ऐश्वर्या साहू द्वारा किया गया, साथ ही कोंडागांव के इंदरपाल सिंह कोहली के मनमोहक गाने की भी प्रस्तुति भी दी। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए विशेष प्रकार की सेल्फी कार्नर की भी व्यस्था भी की गयी थी। 

इस कार्यक्रम में टीम जगदलपुर की जनता एवं सहयोगी का भरपूर सहयोग मिला, जिसके लिए डीएन इवेंट्स की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आगे भविष्य में भी आप सभी का सहयोग ऐसे ही मिलता रहेगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news