बलौदा बाजार

धान की फसल तैयार होने में अभी विलंब
30-Oct-2023 3:03 PM
धान की फसल तैयार होने में अभी विलंब

समितियों में नवंबर के अंतिम सप्ताह से शुरू होगी आवक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 30 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सहकारी समितियों के माध्यम से धान की खरीदी एक नवंबर से करने की घोषणा कर दी गई है। जिला सरकारी केंद्रीय बैंक एवं सहकारी समितियों द्वारा धान खरीदी की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। हालांकि इस वर्ष विलंब से धान की रोपाई व समय में वर्षा नहीं होने के कारण अभी फसल तैयार होने में देर है। वहीं अधिकारी के द्वारा नवंबर के अंतिम सप्ताह में ही धान की आवक शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।

सहकारी समितियों में धान खरीदी की तैयारिया प्रारंभ कर दी गई है, लेकिन अभी धान की फसल तैयार होने में काफी विलंब है। इस वर्ष जून एवं जुलाई में बेहद कम वर्षा होने के कारण कृषकों ने जैसे-जैसे धान का बीड़ा तैयार किया था लेकिन वर्षा की कमी कारण समय पर धान की रोपाई नहीं हो सकी। मध्य अगस्त में अच्छी वर्षा होने पर अंचल के अधिकांश किसानों ने धान की रोपाई की। कुछ क्षेत्रों में तो सितंबर मध्य तक रोपाई चलती रही इसके विपरीत साधन संपन्न किसानों ने ट्यूबवेल से खेतों की सिंचाई कर धान का बीड़ा तैयार करने के साथ ही समय पर रोपाई भी कर ली गई थी। बीच-बीच में बारिश बंद होने से फसल को विपरीत स्थितियों का भी सामना करना पड़ा लेकिन अंतिम दौर में हुई अच्छी वर्षा धान के लिए अमृत साबित हुई।

औसत से आधी वर्षा होने एवं लगातार प्राकृतिक चुनौतियों का सामना करने के बावजूद लवन तहसील क्षेत्र अंचल में धान की फसल संभल गई समय पर लगी फसल अब पकने की कगार पर है, वहीं विलंब से लगाई गई फसल की बालिया निकल गई है।

मुंडा, कोलिहा, जुड़ा पैंजनी, कुम्हारी, धाराशिव, लाहोद, कोहरौद, गिंदोला सहित अंचल में फसल की स्थिति काफी अच्छी बताई जा रही है, लेकिन धान खरीदी प्रारंभ होने के दौरान फसल के तैयार होने की संभावना नहीं है।

 मुंडा के किसान संतोष वर्मा, हरिशंकर वर्मा, लाला वर्मा, रोशन वर्मा, कृत राम वर्मा, मेला राम रजक ने बताया कि सरना सोना मासरी की धान को पकने में लगभग 20 से 25 दिन लगेगा।

एचएमटी श्रीराम दिवाली के बाद कटाई प्रारंभ हो जाएगा, वहीं महामाया और एक हजार दस धान फसल का कटाई चल रहा है।  आगे बताया कि फसल तैयार होने के बाद कटाई मिजाई में भी एक पखवाड़े का समय लग जाता है ऐसे में नवंबर के अंतिम सप्ताह में ही कुछ समितियों में धान की आवक शुरू होने एवं दिसंबर मध्य से खरीदी में तेजी आने की संभावना जताई गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news