सरगुजा

प्रेक्षक पहुंचे अम्बिकापुर, कलेक्टर-एसपी ने किया स्वागत
30-Oct-2023 7:31 PM
प्रेक्षक पहुंचे अम्बिकापुर, कलेक्टर-एसपी ने किया स्वागत

प्रेक्षकों से मिलने का समय एवं स्थान निर्धारित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 30 अक्टूबर।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्रों हेतु प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है। जिले में निर्वाचन कार्य हेतु नियुक्त सभी प्रेक्षक सोमवार को अम्बिकापुर पहुंच चुके हैं। समस्त प्रेक्षकों से मुलाकात कर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने उनका स्वागत किया।

इसी कड़ी में प्रेक्षकों से सम्पर्क करने हेतु मोबाइल नम्बर तथा मिलने का समय एवं स्थान निर्धारित किया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा के सामान्य प्रेक्षक आईएएस बी सी सतीशा से मिलने का समय सुबह 10 से 11 बजे निर्धारित हैं, इनका संपर्क नम्बर 7587016680 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर के सामान्य प्रेक्षक आईएएस रूपवंत सिंह से मिलने का समय सुबह 10 से 11बजे है, इनका संपर्क नंबर 7587016681 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर के सामान्य प्रेक्षक आईएएस पी कोटेश्वर राव से मिलने का समय दोपहर 3:30 से 5:30 बजे तक है, इनका संपर्क नंबर 7587016682 है।

निर्वाचन हेतु नियुक्त पुलिस प्रेक्षक आईपीएस  अमित बरदार से मिलने का समय सुबह 11 से 12:00 बजे तक निर्धारित है, इनका संपर्क नम्बर 7587016683 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर के व्यय प्रेक्षक आईआरएस  विजय बहादुर वर्मा से मिलने का समय सुबह 10:00 से 11:00 बजे तक है, इनका सम्पर्क नम्बर 7587016492 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर के व्यय प्रेक्षक आईआरएस मंजूनाथ ए.एन. से मिलने का समय सुबह 10 से 12 बजे तक है, इनका सम्पर्क नम्बर 7587016493 है। सभी प्रेक्षकों से पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह अम्बिकापुर में मुलाकात की जा सकती है।

नियुक्त प्रेक्षकों ने चुनाव कार्यों का लिया जायजा
प्रेक्षकों ने जिला कलेक्टरेट परिसर में विधानसभा निर्वाचन हेतु निर्धारित नामांकन कक्षों का अवलोकन किया तथा रिटर्निंग अधिकारियों से नामांकन कार्य का जायजा लिया। इसके बाद प्रेक्षकों द्वारा कलेक्टर एवं एसपी के साथ में जिला कार्यालय परिसर में कंपोजिट बिल्डिंग एनेक्स का निरीक्षण किया। इंटीग्रेटेड कंट्रोल एवं कमांड यूनिट में स्थापित एमसीएमसी कक्ष, कंट्रोल रूम, सी विजिल कक्ष, व्यय शाखा सहित अन्य कक्षों का अवलोकन कर निर्वाचन सम्बन्धी तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय, निर्वाचन कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों का भी निरीक्षण किया। 

इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन कुमार कंवर, जिला स्तरीय अधिकारी और निर्वाचन से संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news