बलरामपुर

विधानसभा क्षेत्रों के लिए सामान्य व पुलिस प्रेक्षक नियुक्त
30-Oct-2023 7:33 PM
विधानसभा क्षेत्रों के लिए सामान्य व पुलिस प्रेक्षक नियुक्त

बलरामपुर, 30 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के विधानसभा रामानुजगंज तथा सामरी के लिए पेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है। नियुक्त प्रेक्षकों ने अपनी उपस्थिति जिले में दे दी है। 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रामानुजगंज हेतु भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ताई काये को सामान्य प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया है। श्री काये 2010 बैच के आईएस अधिकारी हैं। श्री काये बलरामपुर मुख्यालय स्थित न्यू सर्किट हाउस के पवई कक्ष में रुकेंगे। राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशी प्रात: 9:30 से प्रात: 10:30 के मध्य तक निर्धारित स्थल एवं समय पर संपर्क कर निर्वाचन संबंधित विषयों पर चर्चा कर सकते हैं उनका संपर्क नम्बर 7587016562 है।

इसी प्रकार सामरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ. जय कृष्ण अभीर जिले में उपस्थित हो गए हैं। डॉ. अभीर 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। प्रेक्षक बलरामपुर मुख्यालय स्थित न्यू सर्किट हाउस के सेमरसोत कक्ष में रुकेंगे। राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशी प्रात: 9:30 से प्रात: 10:30 बजे तक उनसे संपर्क कर संबंधित विषयों पर चर्चा कर सकते हैं। उनका संपर्क नम्बर 7587016563 है।

भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के दोनों विधानसभा हेतु श्री उमापति जामवाल को पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। जिसके तहत प्रेक्षक श्री जामवाल जिले में उपस्थित हो गए हैं। 

श्री जामवाल 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं प्रेक्षक बलरामपुर मुख्यालय स्थित न्यू सर्किट हाउस के कक्ष क्रमांक 6 में रुकेंगे। राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशी प्रात: 9:30 से प्रात: 10:30 बजे तक उनसे संपर्क कर संबंधित विषयों पर चर्चा कर सकते हैं। उनका संपर्क नम्बर 7587016564 है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news