बलरामपुर

प्रेक्षकों ने ईवीएम व वीवीपैट मशीन के कार्यप्रणाली का किया अवलोकन
31-Oct-2023 9:16 PM
प्रेक्षकों ने ईवीएम व वीवीपैट मशीन के कार्यप्रणाली का किया अवलोकन

बलरामपुर, 31 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रेक्षकों को ईव्हीएम व व्हीव्हीपैट मशीन के कार्य प्रणाली का अवलोकन कराने के निर्देश दिये गये थे। निर्देश के परिपालन में ईव्हीएम के नोडल अधिकारी द्वारा नवीन सर्किट हाउस बलरामपुर के सभाकक्ष में विधानसभा 07 रामानुजगंज के सामान्य प्रेक्षक श्री ताई काये को ईव्हीएम व व्हीव्हीपैट की कार्यप्रणाली का अवलोकन कराया गया।

इस दौरान पुलिस प्रेक्षक उमापति जामवाल, व्यय प्रेक्षक के. सुनील कुमार नायर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर करुण डहरिया उपस्थित थे।

सामान्य प्रेक्षक श्री ताई काये ने कहा कि अधिकारियों के लिए निर्वाचन अति महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए सभी अधिकारी निर्वाचन के कार्यों को गंभीरतापूर्वक करें। उन्होंने कहा कि ईव्हीएम, वीवीपैट को अच्छी तरह से कनेक्ट करना जरूरी है इसलिए मतदान अधिकारियों को मशीनों को सही तरीके से संचालित करने तथा सिलिंग करने जैसे तकनीकी कार्यों का अच्छे से प्रशिक्षण प्रदान करें। साथ ही सभी मतदान अधिकारियों को मशीन कनेक्ट कर मतदान कराने से संबंधित सभी गतिविधियों को स्वयं संचालित कर देखने की बात कही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news