बस्तर

जवानों के साथ आने पर कर्मियों को हो सकता है जान को खतरा
01-Nov-2023 7:12 PM
जवानों के साथ आने पर कर्मियों को हो सकता है जान को खतरा

नक्सलियों ने जारी किया पर्चा, कहा-चुनाव का करो बहिष्कार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 1 नवंबर। 
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के द्वारा आगामी 7 नवबर को होने वाले चुनाव का बहिष्कार करने के साथ ही चुनाव कराने आने वाले कर्मियों को चेतावनी दी है कि  पुलिस कर्मियों के साथ आने पर जान को खतरा भी हो सकता है।

सचिव मोहन पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी भाकपा माओवादी ने बुधवार को जारी पर्चे में कहा कि चुनाव अधिकारियों को एवं चुनाव कर्मियों से हमारी अपील है कि अभी चुनाव का माहौल है, ऐसे में 7 नवंबर को चुनाव होने वाला है। सभी लोग चुनाव के तैयारी में काम कर रहे होंगे। पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी ऐसे झुठी चुनावों को बहिष्कार करते हुए पर्चा, पोस्टर, स्टेटमेंट दिया था कि आप लोगों को मालूम है, 6-7 नवंबर को चुनाव कर्मी लोग ईवीएम मशीन लेकर आने वाले हैं, बीजापुर जिला में 245 चुनाव मतदान केन्द्र हैं। हमारे इलाकों में आप लोग पुलिस बलों के साथ आने से आपके जान को खतरा होने की संभावना है, इसलिए लोगों से हम अपील करते है, आप लोगों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आप लोगों से हम अपील कर रहे हैं। इसलिए आप लोग कृपा करके नहीं आना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news