बलौदा बाजार

नामांकन के आखिरी दिन ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई, लंबा जाम
01-Nov-2023 7:38 PM
नामांकन के आखिरी दिन ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई, लंबा जाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 1 नवंबर। कुछ दिन पूर्व कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन के दिन जहां नगर के इकलौते मुख्य मार्ग पर यातायात बुरी तरह से चौपट रहा, वहीं नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को फिर वही स्थिति निर्मित हुई। यातायात फिर से पूरी तरह से ध्वस्त रही।

सोमवार दोपहर को यातायात जाम की स्थिति इतनी बदहाली रही कि एक किलोमीटर चलने के लिए लोगों को 40 से 45 मिनट तक इंतजार करना पड़ा। जिला मुख्यालय बलोदा बाजार में त्यौहार सीजन के पूर्व यातायात को लेकर संबंधी अधिकारियों द्वारा बड़े-बड़े दावे किए गए थे जो नवरात्रि के दौरान से ही पूरी तरह से फेल रही।

नगर में नवरात्रि तथा दशहरा उत्सव से गड़बड़ाई यातायात व्यवस्था विधानसभा चुनाव के नामांकन के दौरान और खराब हो गई। सोमवार को विधानसभा चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशियों द्वारा नामांकन जमा करने को लेकर दशहरा मैदान से निकाली गई रैली के दौरान यातायात पुलिस द्वारा किसी प्रकार की तैयारी नहीं की गई थी।  इसकी वजह से आम जनों को बेवजह हलकान होना पड़ा।

जाम की वजह से आक्रोश

सोमवार दोपहर लगभग 2.30 बजे से 3 बजे के बीच मुख्य मार्ग पर दर्जनों दो पहिया और चार पहिया वाहन फंस गए, जिससे सडक़ के एक ही ओर लंबी लाइन लग गई। भाजपा के जुलूस के कलेक्ट्रेट मोड़ से जाने के बाद जब सडक़ का दूसरा हिस्सा खाली हुआ, तब जाकर स्वमेव यातायात दुरुस्त हो सका। हैरान करने वाली बात यह है कि इस दौरान फंसे वाहनों को दुरुस्त कर यातायात को सुचारु करने के लिए यातायात पुलिस का कोई कर्मचारी भी नजर नहीं आया, जिससे लोग आक्रोशित नजर आए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news